class 10th question आख के 2 दोष चित्र सहित
Answers
Answered by
4
Explanation:
आँख (मानव नेत्र) की समंजन क्षमता : जब नेत्र से अनंत पर स्थित किसी वस्तु को देखते हैं तो नेत्र पर गिरने वाली समांतर किरणें नेत्र लेंस द्वारा रेटिना R पर फॉक्स हो जाती हैं| और नेत्र को वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है| नेत्र लेंस से रेटिना तक की दूरी नेत्र लेंस की फोकस दूरी कहलाती है| इस स्तिथि में मांसपेशियां ढीली रहती हैं तथा नेत्र लेंस की फोकस दूरी सबसे अधिक होती है| लेकिन जब नेत्र के करीब स्थित किसी वास्तु को देखते हैं तो मांसपेशियां सिकुड़ कर लेंस की पृष्ठों की वक्रता त्रिज्याओं को कम कर देती है| इससे नेत्र लेंस की फोकस दूरी भी कम हो जाती है और वास्तु का स्पष्ट प्रतिबिम्ब पुन: रेटिना पर बन जाता है|नेत्र की इस प्रकार फोकस दूरी को कम करने की क्षमता को आँख(नेत्र) की समंजन क्षमता कहते है|
Similar questions