Hindi, asked by devbalhara5, 9 months ago

class - 6 हिंदी ma vasant book a केशव की बहन का क्या नाम था​

Answers

Answered by RitimaAdhikari
7

Answer:

keshav ki bahan Shyama thi

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

केशव की बहन का नाम श्यामा था।

Explanation:

  • यह प्रश्न नादान दोस्त कहानी से लिया गया है जिसके रचयिता प्रेमचंद है।
  • केशव और उसकी बहन श्यामा दोनों सुबह उठकर चबूतरे के सामने पहुंच चिड़ा और चिड़िया को आते जाते देखते थे।
  • श्यामा केशव से तर्कसंगत बातें करती थी और केशव उन तर्कसंगत सवालों का जवाब नहीं देता था।
  • श्यामा दयालु थी और चिड़ियों के बारे में सोचते रहती थी चिड़िया के बच्चे जब अंडे से निकलेंगे तो वह उसे खिलाएगी क्या।
  • श्यामा को यह भी चिंता थी कि बच्चों को धूप नहीं लगती होगी नादानी में श्यामा और उसका भाई दोनों घर में छुप के चिड़िया की मदद करने का सोचते हैं हालांकि उनके सोचने से और उनके मदद करने से चिड़िया के अंडे फूट जाते हैं।
  • चिड़िया का आना जाना बंद हो जाता है जब मां को यह बात मालूम होती है की बच्चों ने चिड़िया को छेड़ा है तब एक बार श्यामा अपने भाई को बचाने के लिए झूठ बोल देती है जबकि उसके भाई ने ही उसे चिड़िया के अंडे दिखाएं थे, पर जब अंडे फूट जाते हैं तब उसे अपने भाई को सजा दिलाने के लिए सारा सच मां को बताना पड़ता है और श्यामा यहां पर न्याय प्रिय कहलाती है।
  • कहने का तात्पर्य यह है कि श्यामा आज्ञाकारी, दयालु,न्याय प्रिय, रिश्तो को बचाने वाली, तर्क करने वाली, एक विदुषी लड़की थी जो बचपने के नादानी में अपने भाई की मदद कर चिड़ियों का नुकसान कर बैठी।

अधिक जानकारी के लिए:

https://brainly.in/question/23183108

brainly.in/question/23385466

Similar questions