Hindi, asked by kadambaibrehim, 4 months ago

Class 7 Hindi.
नीचे लिखे प्रशनों के उत्तर लिखिए :-
( 1 ) दो नवागंतुकों के जालिधर मे आने पर अन्य जीवों की क्या प्रतिक्रिया थो ?​

Answers

Answered by nihal8762
4

Answer:

दोनों नवागंतुकों ने पहले से रहनेवालों में वैसा ही कुतूहल जगाया जैसा नववधू के आगमन पर परिवार में स्वाभाविक है। लक्का कबूतर नाचना छोड़कर दौड़ पड़े और उनके चारों ओर घूम-घूमकर गुटरगूं-गुटरगूं की रागिनी अलापने लगे। बड़े खरगोश सभ्य सभासदों के समान क्रम से बैठकर गंभीर भाव से उनका निरीक्षण करने लगे। ऊन की गेंद जैसे छोटे खरगोश उनके चारों ओर उछलकूद मचाने लगे। तोते मानो भलीभाँति देखने के लिए एक आँख बंद करके उनका परीक्षण करने लगे। उस दिन चिड़ियाघर में मानो भूचाल आ गया।

Similar questions