Hindi, asked by spiderwoman1, 4 months ago

class 7 rahim ke Dohe xtra questions?​

Answers

Answered by arpitasinghchauhan8
1

Answer:

प्रश्न 1.

पाठ में दिए गए दोहों की कोई पंक्ति कथन है और कोई कथन को प्रमाणित करनेवाला उदाहरण। इन दोनों प्रकार की पंक्तियों को पहचान कर अलग-अलग लिखिए। .

उत्तर

दोहों में वर्णित निम्न पंक्ति कथन हैं-

1.कहि रहीम संपति सगे, बनते बहुत बहु रीत।

बिपति कसौटी जे कसे, तेई साँचे मीत।।1।।

कठिन समय में जो मित्र हमारी सहायता करता है, वही हमारा सच्चा मित्र होता है।

2.जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन को मोह।।

रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छाँड़ति छोह।। 2।।

मछली जल से अपार प्रेम करती है इसीलिए उससे बिछुड़ते ही अपने प्राण त्याग देती है। निम्न पंक्तियों में कथन को प्रमाणित करने के उदाहरण हैं-

1. तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियत न पान।

कहि रहीम परकाज हित, संपति-सचहिं सुजान।।3।।

निस्वार्थ भावना से दूसरों का हित करना चाहिए, जैसे-पेड़ अपने फल नहीं खाते, सरोवर अपना जल नहीं पीते और सज्जन धन संचय अपने लिए नहीं करते।

2. थोथे बाद क्वार के, ज्यों रहीम घहरात।

धनी पुरुष निर्धन भए, करें पाछिली बात।।4।।

कई लोग गरीब होने पर भी दिखावे हेतु अपनी अमीरी की बातें करते रहते हैं, जैसे-आश्विन के महीने में बादल केवल गहराते हैं बरसते नहीं।

3. धरती की-सी रीत है, सीत घाम औ मेह।

जैसी परे सो सहि रहे, त्यों रहीम यह देह।।5।।

मनुष्य को सुख-दुख समान रूप से सहने की शक्ति रखनी चाहिए, जैसे-धरती सरदी, गरमी व बरसात सभी मौसम समान रूप से सहती है।

प्रश्न 2.

रहीम ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना ऐसे निर्धन व्यक्तियों से क्यों की है जो पहले कभी धनी थे और बीती बातों को बताकर दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं? दोहे के आधार पर आप सावन के बरसने और गरजनेवाले बादलों के विषय में क्या कहना चाहेंगे?

उत्तर-

रहीम ने आश्विन (क्वार) के महीने में आसमान में छाने वाले बादलों की तुलना निर्धन हो गए धनी व्यक्तियों से इसलिए की है, क्योंकि दोनों गरजकर रह जाते हैं, कुछ कर नहीं पाते। बादल बरस नहीं पाते, निर्धन व्यक्ति का धन लौटकर नहीं आता। जो अपने बीते हुए सुखी दिनों की बात करते रहते हैं, उनकी बातें बेकार और वर्तमान परिस्थितियों में अर्थहीन होती हैं। दोहे के आधार पर सावन के बरसने वाले बादल धनी तथा क्वार के गरजने वाले बादल निर्धन कहे जा सकते हैं।


arpitasinghchauhan8: thanks
Answered by cutipiebabydoll
1

Answer:

Question 1.

‘रहीम के दोहे’ का मुख्य अभिप्राय है

(a) ईश्वर की भक्ति

(b) नीति की बातें

(c) वीरता का वर्णन

(d) ईमानदारी की बातें

Answer

Answer: (b) नीति की बातें

Question 2.

‘संपति सगे’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?

(a) श्लेष

(b) अनुप्रास

(c) पुनरुक्ति

(d) यमक

Answer

Answer: (b) अनुप्रास

Question 3.

साँचा मीत किसे कहा गया है?

(a) विपत्ति की कसौटी पर खरा उतरनेवाला

(b) सच बोलनेवाला

(c) संपत्ति हड़पनेवाला

(d) मिलनेवाला

Answer

Answer: (a) विपत्ति की कसौटी पर खरा उतरनेवाला

Question 4.

जाल पड़ने पर पानी क्यों बह जाता है?

(a) आगे जाने के लिए

(b) मछलियों का साथ निभाने के लिए

(c) मछलियों से दूरी बनाने के लिए

(d) मछलियों से सच्चा प्रेम न करने के लिए

Answer

Answer: (d) मछलियों से सच्चा प्रेम न करने के लिए

Question 5.

क्या जल मछली से प्रेम करता है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) पता नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) नहीं

Question 6.

पेड़ अपना फल स्वयं क्यों नहीं खाते हैं।

(a) क्योंकि उसे फल पसंद नहीं हैं

(b) क्योंकि वह खाना नहीं चाहते

(c) क्योंकि वे परोपकारी होते हैं

(d) क्योंकि वे फल नहीं खाते

Answer

Answer: (c) क्योंकि वे परोपकारी होते हैं

Question 7.

सज्जन संपत्ति क्यों जमा करते हैं?

(a) बुढ़ापे के लिए

(b) धनवान बनने के लिए

(c) दूसरों की मदद के लिए

(d) अपने बाल-बच्चों के लिए

Answer

Answer: (c) दूसरों की मदद के लिए

Similar questions