Hindi, asked by fnstar09, 19 days ago

class 7 Unmesh (hindi) Chapter 12: shastriya nratya - kathak. Kuch Shabdo main- prashan 2- kathak nratya ko naya swaroop kisne diya?

ANSWER FOR THIS QUESTION​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

कथक को नया स्वरूप अवध के नवाब वाजिद आली शाह ने दिया था I

  • कथक को प्राचीन काल में कुशिलव भी कहा जाता था l कथक का अर्थ है - कथन को नृत्य रूप में प्रस्तुत करना l
  • कथक नृत्य के तीन प्रमुख घराने होते हैं।
  • कछवा के हुए राजपुतों के राजसभा में उस जयपुर के घराने का
  • अवध के हुए नवाब के राजसभा में उस लखनऊ घराने का
  • वाराणसी के सभा में वाराणसी घराने का
  • आगरा शैली के कथक नृत्य में सुंदरता, प्राकृतिक संतुलन भी बहुत सुंदर है।
  • इस नृत्य भाव में कलात्मक रचनाएँ, ठुमरी जैसे भावपूर्ण शैली भी होती हैं।
  • वर्तमान में पंडित बिरजु महाराज इस घराने के मुख्य प्रतिनिधि करते हुई माने जाते हैं l
  • लखनऊ घराना इस कत्थक नृत्य शैली का प्रमुख घराना है।
  • कथक वास्तव में ईसा पूर्व चौथी शताब्दी का है जहां कथक नर्तकियों की मूर्तियां लिखित लिपियों और प्राचीन मंदिरों में मूर्तियों में उकेरी गई थीं।

For more questions

https://brainly.in/question/14489136

https://brainly.in/question/8176758

#SPJ1

Similar questions