Hindi, asked by falgunmpatel3068, 8 months ago

Class 8 ch 5 maa ki mamta in hindi
1. बलाका ने देव शर्मा कै कैसे सहाया्ता कि और क्य्ओन् ?​.
please help

Answers

Answered by shishir303
4

प्रश्न में गलती है, बलाका ने नही बल्कि सावित्री ने देव शर्मा की सहायता की थी। इसलिये सही सही प्रश्न इस प्रकार होगा...

O सावित्री ने देव शर्मा की कैसे सहायता की और क्यों?

► सावित्री ने देव शर्मा की सहायता इस तरह की कि उसने संन्यासी वेशधारी देव शर्मा को समझाया कि तू अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी बूढ़ी और असहाय माँ को यूं ही बेसहारा छोड़ कर जंगल-जंगल भटक रहा है और जप-तप करता फिर रहा है। ऐसे तप का कोई लाभ नहीं जो अपने बूढ़े असहाय माँ-बाप के प्रति सेवा के कर्तव्य से विमुख कर दे। तूने भले ही अपने तप के प्रभाव से कौये और बलाका को भले ही जला दिया हो, पर मुझ पर तेरे तप का कोई प्रभाव नही पड़ने वाला क्योंकि मैं एक पतिव्रता स्त्री हूँ। मैं अपने कर्तव्य से विमुख नही हुई हूँ।

सावित्री ने देव शर्मा को समझाया कि सबसे बड़ा तप अपने बूढ़े असहाय माँ-बाप की सेवा करना है। जब तक अपने कर्तव्यों की पूर्ति ना कर ली जाए तब तक कोई भी जप-तप सही फल नहीं देने वाला। तेरी बूढ़ी माँ तेरी याद में दुखी रहती है। रे सन्यासी वापस चला जा और अपनी माँ की सेवा कर वो ही सच्चा तप है। ऐसे शब्द सुनकर देव शर्मा को अपनी भूल पर बेहद पछतावा हुआ और वह सावित्री से क्षमा माँग कर अपनी बूढ़ी माँ के पास वापस लौट आया। देव शर्मा की बूढ़ी माँ उसे वापस आया देखकर बड़ी प्रसन्न हुई और उसने देव शर्मा को गले से लगा लिया।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions