CLASS- 8
कविता-दीवानों की हस्ती'
QUES- दीवानों की हस्ती' कविता के भावार्थ 40 से 50 शब्दों में लिखें।
The book is Vasant Bhag 3 ( Please give correct answer in Hindi )
Answers
Answered by
1
Answer:
दीवानों की हस्ती कविता की इन पंक्तियों में कवि कहते हैं कि दीवानों की कोई हस्ती नहीं होती। अर्थात, वो इस घमंड में नहीं रहते कि वो बहुत बड़े आदमी हैं और ना ही उन्हें किसी चीज़ की कमी का कोई मलाल होता है। कवि ख़ुद भी एक दीवाने हैं और बस अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं। उनकी इस मस्ती और ख़ुशी के आगे ग़म टिक नहीं पाता है और धूल की तरह उड़न-छू हो जाता है।
Answered by
0
Answer:
First answer is correct
Similar questions