Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

CLASS 8TH HINDI HOLIDAY HOMEWORK

ANYONE SOLVE.......XD


कक्षा आठवीं शीतकालीन अवकाश गृह कार्य (विषय-हिंदी):-
१. पढ़ें हुए पाठों की पुनरावृत्ति। है तत्
२. प्र, आ, भर, बद, कार, ई इन शब्दों से 2 शब्द बनाईए।
३. अतिशयोक्ति अलंकार किसे कहते हैं? उदाहरण लिखें।
४. पत्र :-1) पिकनिक पर जाने हेतु प्राचार्य से अनुमति मांगते हुए।
2) कुसंगति से बचने हेतु छोटे भाई/बहन को सलाह देते हुए।
५. द्वन्द एवं व्दिगु समास किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखें। (पाठ के आधार पर)
६. कालिदास कौन थे? इनकी किसी रचना के बारे में लिखें।

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

१. आगे नदिया पड़ी अपार, घोडा कैसे उतरे पार |राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार ||

टिप्पणी -> चेतक राणा की सोच से भी तेज़ था| यह अतिशयोक्ति है |

----------------------------------------------------------------------------------

2. हनुमान की पूँछ में लगन न पायी आग, लंका सारी जल गयी गए निशाचर भाग |

टिप्पणी -> हनुमान की पूँछ में आग नहीं लग पायी परन्तु सारी लंका जल गयी |

----------------------------------------------------------------------------------

३. मै तो राम विरह की मारी, मोरी मुंदरी हो गयी कंगना |

टिप्पणी -> राम के वियोग में सीता की अंगूठी कंगन से समान हो गयी | अर्थात सीता बहुत दुबली हो गयी |

----------------------------------------------------------------------------------

४. उसकी चीख से मेरे कान फट गए |

टिप्पणी-> कान फटना अतिशयोक्ति है |

----------------------------------------------------------------------------------

५. धनुष उठाया ज्यों ही उसने, और चढ़ाया उसपे बाण |धरा सिंधु नभ कांपे सहसा , विकल हुए जीवों के प्राण ||

टिप्पणी->  धरा, सिंधु एवं नभ का कांपना अतिशयोक्ति है |----------------------------------------------------------------------------------

६. संधानेउ प्रभु बिसिख कराला, उठी उदधि उर अंतर ज्वाला ||

अर्थ-> प्रभु ने विकराल अग्नि बाण का संधान किया जिससे समुद्र के अंदर अग्नि की ज्वाला उठ गयी |

टिप्पणी-> यहाँ समुद्र के अंदर जवाला उठना अतिशयोक्ति है |

----------------------------------------------------------------------------------

7. जोजन भर तेहि बदनु पसारा, कपि तनु कीन्ह दुगुन बिस्तारा|| 

टिप्पणी-> शरीर का  16 योजन  तक फैलना अतिशयोक्ति है |

----------------------------------------------------------------------------------

8. रावण में सौ हाथियों का बल था |

----------------------------------------------------------------------------------

9. युद्ध में अर्जुन ने तीरों की ऐसी बौछार की कि सूरज छुप गया और धरती पे अँधेरा छा गया |

----------------------------------------------------------------------------------

1०. मैं रोया परदेस में, भीगा माँ का प्यार.दुःख ने दुःख से बात की, बिन चिट्ठी बिन तार

टिप्पणी-> यह अतिशयोक्ति है कि मीलों दूर रहते हुए भी माँ को बेटे के दुःख का पता चल गया |

I hope this will help ☺

Answered by itzvishuhere2
1

Heya mate!!

1) Parivar

Aabhar

bharpet

Karnama

enam

2) जब किसी वस्तु, व्यक्ति आदि का वर्णन बहुत बाधा चढ़ा कर किया जाए तब वहां अतिशयोक्ति अलंकार होता है। इस अलंकार में नामुमकिन तथ्य बोले जाते हैं

3)

4) द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक होता है विग्रह करने पर समूह का बोध होता है

इसमें दोनों पद प्रधान होते हैं। विग्रह करने पर बीच में 'और' / 'या' का बोध होता है

5) कालिदास संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे।[1] उन्होंने भारत की पौराणिक कथाओं और दर्शन को आधार बनाकर रचनाएं की और उनकी रचनाओं में भारतीय जीवन और दर्शन के विविध रूप और मूल तत्त्व निरूपित हैं। कालिदास अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण राष्ट्र की समग्र राष्ट्रीय चेतना को स्वर देने वाले कवि माने जाते हैं और कुछ विद्वान उन्हें राष्ट्रीय कवि का स्थान तक देते हैं।[2]

अभिज्ञानशाकुंतलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है।

Hope it helps u dear✌️✌️

Attachments:
Similar questions