Hindi, asked by ritikkumarsah376, 1 month ago

class 9 – अपने मोहल्ले में पानी की कमी से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
सेवा में,
संपादक महोदय,
अमर उजाला,
बरेली

महोदय,
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से नगर के अधिकारियों का हमारे मोहल्ले में उत्पन्न जल संकट की ओर ध्यान आकर्षण करना चाहता हूं। हमारा मोहल्ला नगर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण वैसे तो साल भर पानी की कमी बनी रहती है। अक्सर ही हमारे मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई करने की जरूरत पड़ती रहती है. किंतु गर्मी के मौसम में जल संकट भीषण गंभीर रूप धारण कर लेता है। कई बार तो दो दो दिन तक नल में पानी नहीं आता और नगर पालिका द्वारा टैंकर की व्यवस्था भी नहीं हो पाती। नहाना और कपड़े धोना तो दूर की बात है, पीने के पानी के लिए लाले पड़ जाते हैं।
कई वर्ष पहले हमारे मोहल्ले में स्थित पार्क में एक हैंडपंप लगवाया गया था किंतु 2 वर्ष हुए वह भी सूख गया है। . उसकी मरम्मत के लिए भी नगर पालिका को अनेकों बार पत्र लिखा जा चुका है किंतु अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले में जल संकट को दूर कराने और नियमित जलापूर्ति कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय करने के लिए समाचार छापने की कृपा करें। हमारे क्षेत्र के सभी निवासी आपके इस कृपा के लिए आपके सदैव आभारी रहेंगे। अधिकारियों की निष्क्रियता के बाद आपके समाचार पत्र पर ही हमारी आशाएं टिकी हुई है।
धन्यवाद,

भवदीय,
अमनदीप सिंह ,
निवासी – गंगानगर मोहल्ला, बरेली
दिनांक – 15 जून 2021
RITIKKUMARSAH SUBSCRIBE And Like share comment ​

Answers

Answered by aieshzha
1

Answer:

do re mi fa so la ti doooooooo

Answered by terimaakaboyfriend
4

Answer:

सेवा में,

संपादक महोदय,

अमर उजाला,

बरेली

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से नगर के अधिकारियों का हमारे मोहल्ले में उत्पन्न जल संकट की ओर ध्यान आकर्षण करना चाहता हूं। हमारा मोहल्ला नगर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण वैसे तो साल भर पानी की कमी बनी रहती है। अक्सर ही हमारे मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई करने की जरूरत पड़ती रहती है. किंतु गर्मी के मौसम में जल संकट भीषण गंभीर रूप धारण कर लेता है। कई बार तो दो दो दिन तक नल में पानी नहीं आता और नगर पालिका द्वारा टैंकर की व्यवस्था भी नहीं हो पाती। नहाना और कपड़े धोना तो दूर की बात है, पीने के पानी के लिए लाले पड़ जाते हैं।

कई वर्ष पहले हमारे मोहल्ले में स्थित पार्क में एक हैंडपंप लगवाया गया था किंतु 2 वर्ष हुए वह भी सूख गया है। . उसकी मरम्मत के लिए भी नगर पालिका को अनेकों बार पत्र लिखा जा चुका है किंतु अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले में जल संकट को दूर कराने और नियमित जलापूर्ति कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय करने के लिए समाचार छापने की कृपा करें। हमारे क्षेत्र के सभी निवासी आपके इस कृपा के लिए आपके सदैव आभारी रहेंगे। अधिकारियों की निष्क्रियता के बाद आपके समाचार पत्र पर ही हमारी आशाएं टिकी हुई है।

धन्यवाद,

भवदीय,

अमनदीप सिंह ,

निवासी – गंगानगर मोहल्ला, बरेली

दिनांक – 15 जून 2021

Similar questions