Class:9 ; Chapter:9
प्रश्न:कबीर ने ईश्वर भक्ति के विषय में किन धारणाओं का खंडन किया है और किस बात पर बल दिया है??
Answers
Explanation:
कबीर ने ईश्वर की प्राप्ति के लिए उन प्रचलित विश्वासों का खंडन किया है जो समाज में युगो से प्रचलित है विभिन्न धर्मों को मानने वाले अपने अपने ढंग से धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करते हैं हिंदू मंदिरों में जाते हैं तो मुस्लिमान मस्जिदों में कोई ब्रह्म की प्राप्ति के लिए तरह-तरह की क्रिया कर्म करता है तो कोई योग साधना करता है कोई वैराग्य को अपना लेता है पर ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती ..
कबीर का मानना है कि वह तो हर प्राणी में स्वयं बसता है इसलिए उसे कहीं बाहर ढूंढने का प्रयत्न पूरी तरह व्यर्थ है ईश्वर हर प्राणी में है वह कहीं भी बाहर नहीं है वह तो उनकी सांसो की सांस में है
कबीर ने ईश्वर को कहीं बाहर ना ढूंढनेपर बल दिया है
Explanation:
कबीर ने ईश्वर-प्राप्ति के प्रचलित विश्वासों का खंडन किया है। उनके अनुसार ईश्वर न मंदिर में है, न मस्जिद में; न काबा में हैं, न कैलाश आदि तीर्थ यात्रा में; वह न कर्म करने में मिलता है, न योग साधना से, न वैरागी बनने से। ... कबीर ने आडम्बर युक्त भक्ति करके ईश्वर प्राप्ति की इच्छा करना इन सभी प्रचलित मान्यताओं का खंडन किया है।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️