Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

Class 9

Explain Samas
Types of Samas
Explain Types of Samas

समसा की व्याख्या करें
समसा के प्रकार
समसा के प्रकारों की व्याख्या करें​

Answers

Answered by ItzUrTanu
3

समास का अर्थ :-

समास का तात्पर्य है 'संक्षिप्तीकरण'। हिन्दी व्याकरण में समास का शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप; जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को हिन्दी में समास कहते हैं।

समास का प्रकार प्रकारों की व्याख्या :-

द्वन्द्व समास :- जिस समास में पूर्वपद और उत्तरपद दोनों ही प्रधान हों अर्थात् अर्थ की दृष्टि से दोनों का स्वतन्त्र अस्तित्व हो और उनके मध्य संयोजक शब्द का लोप हो तो द्वन्द्व समास कहलाता है |

तत्पुरुष समास

कर्मधारय समास

अव्ययीभाव समास

बहुव्रीहि समास

#Hope it's helpful

Similar questions