Hindi, asked by gracysundari, 9 months ago

class 9 hindi dhohe chapter summary in English​

Answers

Answered by Sumitnegi58
1

कवि परिचय

कवि परिचयकवि - रहीम

कवि परिचयकवि - रहीमजन्म - 1556

कवि परिचयकवि - रहीमजन्म - 1556पाठ प्रवेश

कवि परिचयकवि - रहीमजन्म - 1556पाठ प्रवेशप्रस्तुत पाठ में रहीम के नीतिपरक दोहे दिए गए हैं। यहाँ दिया गया हर एक दोहा हमारे जीवन की किसी न किसी स्थिति से जुड़ा हुआ है। ये दोहे जहाँ एक ओर इन्हें पढ़ने वालों को औरों के साथ कैसा बरताव करना चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए, इसकी शिक्षा देते हैं, वहीं मानव मात्र को करणीय अर्थात करने योग्य और अकरणीय अर्थात न करने योग्य आचरण या व्यवहार की भी नसीहत यानि सीख देते हैं। इन दोहों को एक बार पढ़ लेने के बाद भूल पाना संभव नहीं है और हमारे जीवन की विभिन्न स्थितियों का सामना होते ही इनका किसी को भी याद आनालाज़िमी है, जिनका इनमें चित्रण है।

Similar questions