Hindi, asked by devilsdontfly, 8 months ago

class 9 hindi
धूल कि कया विशेताएँ बाई गई है​

Answers

Answered by Tina960
0

Explanation:

मिट्टी की आभा का नाम ‘धूल’ है, उसकी पहचान धूल से ही होती है।

धूल का जीवन में बहुत महत्व है। माँ और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं। विशेषकर शिशु के लिए। माँ की गोद से उतरकर बच्चा मातृभूमि पर कदम रखता है। घुटनों के बल चलना सीखता तब मातृभूमि की गोद में धूल से सनकर निखर उड़ता है। यह धूल जब शिशु के मुख पर पड़ती है तो उसकी शोभा और भी बढ़ जाती है। धूल में लिपटे रहने पर ही शिशु की सुंदरता बढ़ती है। तभी वे धूल भरे हीरे कहलाते हैं। धूल के बिना शिशु की कल्पना ही नहीं की जा सकती। धूल उनका सौंदर्य प्रसाधन है।

Hope it will help u..

Similar questions