Hindi, asked by sushamamahapatra78, 10 months ago

Class 9 kabir ki sakhiyan mein maansarovar ka pratikarth batate hue iski visheshtayen likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
4

कबीर की साखियाँ में मानसरोवर का  कवि का आशय है प्रतीकार्थ बताते हुए इसकी विशेताएँ लिखिए :

मानसरोवर से अर्थ है , मनुष्य का पवित्र मन रूपी सरोवर|

मानसरोवर से कवि का आशय यह है कि मानसरोवर से अर्थ है , मनुष्य का पवित्र मन रूपी सरोवर , जिस में मनुष्य को साफ विचाररूपी जल भरा है| इस साफ जल में जीव आत्मा हंस , प्रभु-भक्ति में लीन होकर मुक्तिरुपी का मार्ग चुनते है और आनन्द लेते है|

जीव की आत्मा भी मानसरोवर रूपी प्रभु भक्ति में लीन होकर मुक्ति का आनंद उठा रहे है और इस भक्ति रूपी मानसरोवर के सुख को छोड़कर वे कहीं जाना नहीं चाहते।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4520019

कबीर की साखी कबिता का केंद्रीय भाउ likheyn

Similar questions