Hindi, asked by abhishekrejong599, 3 months ago

class eleven ande ki chilke summary​

Answers

Answered by RajkapurBhardwaj
7

Answer:

अंडे के छिलके पाठ का सार

मोहन राकेश ने इस एकांकी में एक संयुक्त परिवार की विभिन्न रुचियों को सूक्ष्मता से उभारा है। परिवार में अम्मा , माधव , राधा , वीना , गोपाल और श्याम कुल छः विभिन्न रुचियों के पात्र हैं। सभी पात्र एक दूसरे से छिपकर अपने शौक पूरे करते हैं , लेकिन एक-दूसरे की भावनाओं को समझते भी हैं।

वीना , गोपाल , राधा और श्याम , अम्मा से छिपकर अंडे खाते हैं। गोपाल सिगरेट पीता है यहां तक की अम्मा भी सब कुछ जानते हुए अनदेखी करती है। सभी पात्रों की परस्पर घनिष्ठता तथा आत्मीयता पूरे एकांकी में झलकती है। एकांकी की शुरुआत में पर्दा उठते ही गैलरी वाला दरवाजा खुला दिखाई देता है। श्याम सीटी बजाता आता है , बाहर वर्षा हो रही है। उसकी बरसाती से पानी टपक रहा है।

श्याम और बिना में बातें होती है। वीना श्याम की भाभी है , श्याम , वीना के कमरे में आते हुए कहता है कि उसने भाई का कमरा अब पराया सा लगता है। पहले इस कमरे में जूते को छोड़कर सभी चीजें चारपाई पर होती थी। आज कमरे का नक्शा बदल गया है।

वीना श्याम को चाय पीने को कहती है , श्याम इस सुहावने मौसम में चाय के साथ कुछ खाने के लिए ले आने को कहता है। वीना उससे चार-छह अंडे लाने को कहती है। जब श्याम अंडे के नाम पर नाक भौं सिकोड़ना है , तो वीना कहती है कि यहां तो रोज अंडे का नाश्ता होता है। वैसे श्याम भी छुपकर कच्चा अंडा खाता है , वीना उससे कहती है कि अगर कुछ खाना है तो इसमें छिपाने की क्या बात है ?

श्याम के बाहर जाते ही वीना काम करते हुए पानी लेने के लिए राधा के कमरे में जाती है।

उसे राधा के बिस्तर पर चंद्रकांता पुस्तक मिल जाती है।

पूछने पर राधा कहती है कि ऐसी किताब मां जी के सामने नहीं पढ़ सकते।

वीना चाय के लिए स्टोव पर केतली में पानी रखती है। बाहर से गोपाल आता है , चाय बनाती देख प्रसन्न हो जाता है। वीना उसे बताती है कि यह चाय श्याम के लिए है। गोपाल अपनी भाभी राधा की प्रशंसा करता है। गोपाल सिगरेट पीना चाहता है , पर वीना को बताता है कि वह भाभी के सामने पी लेता है।

उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई।

थोड़ी देर में श्याम अंडे लेकर लौट आता हे और उनकी पोल खुल जाती हे। वीना अंडे का हलवा बनाती है तभी जमुना देवी की आवाज सुनाई देती है। सब सकपका जाते हैं सारी चीजें ढक देते हैं।

जमुना अंदर आकर पूछती है कि दरवाजा ऐसे क्यों बंद कर रखा है ?

जमुना अपने कमरे की छत चुने की शिकायत करती है।

वह गोपाल से पूछती है कि वह कोने में खड़ा क्या कर रहा है ?

गोपाल कहता है कि वीना का हाथ जल गया है , मैं उसके लिए मरहम ढूंढ रहा हूं।

मां पूछती है कि स्टॉव के ऊपर क्या रखा है ?

वह देखना चाहती है। गोपाल मां को हाथ लगाने से मना करता है वह करंट मारने का डर दिखाता है। राधा बहाना बनाती है कि श्याम के घुटने में गेंद लग गई है , इसलिए पुल्टिस बांधने के लिए गर्म किया है। जमुना स्वयं पुल्टिस बांधने को कहती है गोपाल बहाने बनाकर उन्हें मना करता है तथा उन्हें उनके कमरे तक छोड़ने जाता है।

वह सभी हलवा खाने लगते हैं तथा छिलकों को छिपाने का उपाय करते हैं। तभी बड़ा भाई माधव आ जाता है। माधव को सब पता चल जाता है। गोपाल उनसे प्रार्थना करता है कि अम्मा को मत बताना , माधव कहता है कि अम्मा को सभी बातें पता है।

अब अंडे के छिलके छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।

Explanation:

Please mark me as Brainliest and said Thanks

Similar questions