Class - IX
D.S.R. Modern School koori Khera Road, Dhoom Manikpur, Dadri, Gautam Buddh Nagar
Summer Holidays Homework
(Session 2019-20)
Date:2052019
Hindi
> निम्नलिखित विषयों पर अनुच्छेद लिखि
१ अनुशासन सफलता की कुंजी, प्रकृति में अनुशासन, समाज एवं राष्ट्र में अनुशासन, निकष।
Answers
Answered by
4
जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन की आवश्यकता होती है। शासन के आगे अनु शब्द लगाकर अनुशासन शब्द बना। शासन का अर्थ है नियम तथा उनका अनुसरण या पालन करना। अर्थात अनुशासन शब्द का अर्थ है नियमों का पालन।
कोई भी क्षेत्र हो वहां पर अनुशासन की आवश्यकता होती है। विद्यालय हो या खेल का मैदान हो या चाहे हम किसी सड़क पर हो सभी जगह अनुशासन की आवश्यकता अत्यंत अनिवार्य है।
प्रकृति अपने नियमों पर चलती है। जैसे सूरज अपने समय पर निकलता है और समय पर ही सूर्यास्त होता है।
अनुशासन से ही हम अपने जीवन में प्रगति कर सकते हैं। विद्यार्थी दशा में अनुशासन से ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए हर प्रकार का अनुशासन आवश्यक होता है।
Similar questions