Hindi, asked by mithudutt90, 4 days ago

class-VII
hindi -vasant
वीर कुंवर सिंह ki kahani apne shabdo mein likho

Answers

Answered by indrani50025676
1

Answer:

इस पाठ में सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा कुँवर सिंह की वीरता और साहस का वर्णन किया गया है। अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने पर 8 अप्रैल, सन 1857 ई० को मंगल पांडे को फाँसी दे दी गई थी।

Answered by venkatbanik4
1

Answer:

कुंवर सिंह सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे। अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे। इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। वे राजपूत समाज से थे। वो राजपूतों की उज्जैन शाखा से थे।

जन्म की तारीख और समय: 13 नवंबर 1777, जगदीशपुर

मृत्यु की जगह और तारीख: 26 अप्रैल 1858, जगदीशपुर

माता-पिता: राजा साहबजादा सिंह, रानी पंचरत्न देवी

भाई: बाबू अमर सिंह

Explanation:

Hope it helps (◔‿◔)

Similar questions