English, asked by chandashubham76, 4 months ago

class9 th ka chemistry ka ch 4 ka table kasa learn karna ka tarika bhatao please ​

Answers

Answered by Tanya434pal
1
1. बेस्ट स्टार्ट – जब भी आप पढ़ाई करने के लिए बैठे तो आपको पढ़ने के लिए जो भी चीज़े चाहिए आप वो सब साथ लेकर बैठें| साथ ही आप किसी भी तरह के नेगेटिव ख्यालों को दूर कर दे| ऐसा करने से आप अपने दिमाग को शांत रख सकेंगे और ज़्यादा अच्छे से याद कर सकेंगे| अक्सर एग्जाम्स में स्टूडेंट्स बहुत ज़्यादा टेंशन लेते हैं इससे उन्हें पढ़ने में भी परेशानी होती है| इसलिए ज़रूरी है की आप पढ़ाई करने से पहले अपना माइंड फ्रेश कर ले और पॉजिटिव होकर पढ़ाई करे| यह आपके अच्छे से याद करने की बेस्ट शुरुआत होगी|
अपने बेस्ट स्टार्ट और नेगेटिव ख़याल दिमाग से निकालने के लिए आपको अपने हर चैप्टर से उसके सब-टॉपिक्स को निकालना होगा, इससे आपको पढ़ाई का स्ट्रेस कम लगेगा|
2. फाय्मन मेथड – यह मेथड आपको आपके exam syllabus से के हर टॉपिक कवर करने में काफ़ी मदद करेगा| इसके लिए अपने फर्स्ट टिप के अनुसार जो list बनाई थी वह ले और जो सब-टॉपिक्स लिखे थे उसमे से हर एक टॉपिक को पढ़कर उसमे में से आपको तीन पॉइंटर्स बनाने है जिसमे आपको लिखना हैं –

क्या – वो टॉपिक क्या है? उस टॉपिक में क्या बताया गया है?
क्यों – इससे आपको उस टॉपिक में सभी कारण और तरीके पता लगेंगे|
कैसे – इस टॉपिक में बताये गए टेक्निक्स कैसे apply की जा रही है?
इस मेथड से आपको हर टॉपिक लम्बे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी और अगर एग्जाम में सवाल घुमा कर भी पूछा जाए तो आपको उसे हल करने में कोई परेशानी नहीं आयेगी|
3. माइंड मैपिंग – अच्छे से याद करने के लिए तीसरा तरीका है – माइंड मैपिंग| इस तरीके आप हर टॉपिक को अच्छे से याद करके रख सकेंगे| क्या है माइंड मैपिंग? यह टेक्निक सीखने के लिए आपको सबसे पहले एक चैप्टर सेलेक्ट करना होगा और उसे एक पेपर पर लिखना होगा, इसके बाद इस चैप्टर से जितने भी सब-टॉपिक्स की आपने list बनाई थी वह आप ने जिस पेपर पर चैप्टर का नाम लिखा था उसी के आस-पास सारे सब-टॉपिक्स लिखने होंगे| इसके बाद आप ने 2 स्टेप यानि फाय्मन मेथड से जो भी इन सब-टॉपिक्स में याद किया था वो भी आप इस पेपर पर लिख दें| अब आपको हर सब-टॉपिक को डिटेल में लिख-लिख कर याद करना होगा|
ध्यान रहे आपने जो भी पढ़ा हैं वो आप बिना देखे ही लिख-लिख याद करें इससे आपको ये भी पता चल जाएगा की आपको किस टॉपिक में कितना याद हुआ हैं|
4. रिवर्स रिकॉल – अब जब आप हर चैप्टर से सभी टॉपिक्स को अच्छे से तैयार कर के याद कर चुके हैं तो आपको अपना लर्निंग टेस्ट करना होगा| इसके लिए आपकों रिवर्स-रिकॉल टेक्निक (reverse recall tecnique) लगानी होगी| क्या हैं रिवर्स रिकॉल टेक्निक? आपने जिस भी सब्जेक्ट को अच्छे से याद कर लिया हैं उसे आपको बिना पढ़े या देखे रिकॉल (याद) करना होगा लेकिन आपको आखिरी चैप्टर से फर्स्ट चैप्टर के क्रम में जाना होगा| इसके लिए एक पेपर पे सिलेबस से हर चैप्टर का नाम लिख लें और फिर निचे सबसे लास्ट चैप्टर से रिकॉल करना शुरू करें| यह टेक्निक आपको पिछला सबकुछ याद करने में काफ़ी मददगार साबित होगी|

निष्कर्ष: छात्रों को एग्जाम्स में अक्सर यह स्ट्रेस और टेंशन रहती हैं कि, वे जो कुछ भी याद करते हैं कही वो टेस्ट-पेपर लिखते समय भूल ना जाए| अगर आपको भी ज्यादा देर तक याद रखने में परेशानी होती हैं तो बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं हैं और, यहाँ बताये गए 4 आसान तरीके अपनाकर आप आसानी से सबकुछ याद रख सकतें हैं|
Hope it helps you
Please mark me as a brainlist
Similar questions
Math, 11 months ago