Hindi, asked by ayansalmani991, 7 months ago

clean India poem in Hindi

Answers

Answered by manjudevi18506
0

Answer:

मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है हाथ लगाओ डर जाएगी बाहर निकालो मर जाएगी पानी में डालो जी जाएगी

Answered by Anonymous
0

Answer:

शहर-गली में चर्चा है, स्वच्‍छ भारत अभियान की! आओ बच्चों तुम्हें बताएं, महत्ता कचरा दान की। बिना प्रबंधन बीमारी, फैले जो दुश्मन जान की। उचित प्रबंधन खाद बनाता, करता मदद किसान की। शहर-गली में चर्चा है, स्वच्‍छ भारत अभियान की! कपड़े की झोली विकल्प है पॉलीथिन की थैली की। लहर चल रही सभी ओर अब, मोदी के अभियान की! शहर-गली में चर्चा है, स्वच्‍छ भारत अभियान की! शौचालय के लाभ समझना, जरूरत हर इंसान की। तुम्हारे कंधों पर निर्भर है, सफलता इस अभियान की! शहर-गली में चर्चा है, स्वच्‍छ भारत अभियान की! सफाई का जो रखें ध्यान बिमारियों से बचती जान ख्वाब से न कोई आगे बढ़ता बस कर्मों से बनता महान, इधर उधर न फैंक के कूड़ा कूड़ेदान में हमें पहुँचाना है भारत को स्वच्छ बनाना है भारत को स्वच्छ बनाना है। न फैंके नदियों में कूड़ा न प्लास्टिक का उपयोग करें कुदरत को नुक्सान न हो ऐसी चीजों का उपभोग करें, वातावरण को भी तो हमको प्रदुषण मुक्त बनाना है भारत को स्वच्छ बनाना है भारत को स्वच्छ बनाना  है

Explanation:

Similar questions