Cleanliness campaign essay in hindi
Answers
मेरे विद्यालय का
भवन बहुत पुराना है। वह बहुत बड़ा है और उसमें अनेक कमरे हैं। उसके अतिरिक्त एक
लैब, पुस्तकालय, कैंटीन और खेल कूद के लिए मैदान भी है। उस भवन को करीब 1500
विद्यार्थी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक इस्तेमाल करते हैं। रविवार को
उसे कुछ सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल करा जाता है। इसलिए उसे साफ रखना आवश्यक
है।
सफाई सप्ताह के आगमन से पहले हमारे अध्यापकों ने सफाई के लिए सब समान खरीदा और अन्य इंतेज़ाम करे। उन्होंने विद्यार्थियों को सफाई के महत्व के बारे में बताया और सफाई सप्ताह में विद्यालय की सफाई करने की प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी दी। विद्यार्थियों के भिन्न समूह बनाये गए। प्रत्येक समूह को एक अध्यापक की निगरानी में काम करने के लिए कहा गया।
पहले दिन हमलोगों ने मुख्य भवन में काम किया। सब कमरों को अच्छी तरह साफ करा। कमरे में लगी अल्मारिओं का समान निकालकर साफ करा और वापस सजाया। व्यर्थ चीजों और कागजों को हटा दिया। कमरों के बाहर भी सफाई करी।
अगले दिन खेल कूद के मैदान को साफ करा। खेलने की चीजों को साफ करा। मैदान में झाड़ू लगाई और बाहर पड़े हुए कूड़े के ढेर को हटवाया। आने वाले दिनों में हमलोगों ने लैब, पुस्तकालय और कैंटीन को साफ करा। सप्ताह के अंत में हमारा विद्यालय एकदम साफ हो गया। उसे देखकर हमलोगों को बहुत खुशी हुई।