click the photo
please koi jaldi bata do please
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d0e/337085add5aaee6e1014e0e902e7c1a5.jpg)
Answers
Answer:
मैं कल अपने दोस्त विवेक के घर गया था वहां पर बहुत ही जोर शोर से पार्टी मनाई जा रही थी उस पार्टी में बड़े-बड़े राजनीतिक पार्टियों के मंत्री कार्यकर्ता और अन्य सभासद आए हुए थे बच्चों के लिए अलग से एक जगह पर पार्टी रखी गए थे जहां पर वहां जादूगर जोकर और बड़े-बड़े और बच्चों के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया था क्योंकि नव वर्ष की पार्टी थी इसलिए बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया और वहां पर एक छोटा सा बौद्धिक स्पर्धा भी आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम आने वाले को 2000 का बहुमूल्य गिफ्ट मिलने वाला था और बाकी लोगों को शालेय वस्तु दिए जाने वाले थे और इस कार्यक्रम में मैं प्रथम क्रमांक पर आया था और मुझे सोने की चेन तोहफे के तौर पर मिली मैं बहुत खुश था उसके बाद बच्चों को आइसक्रीम और फलौदी की पार्टी दी गई उसके बाद कार्यक्रम अंतिम में एक नृत्य कार्यक्रम की योजना की गई थी उसमें बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों को बुलाया गया था जैसे सलमान खान रितिक रोशन और नोरा फतेही उसके बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ और सब अपने अपने घर पर गए
धन्यवाद