clsss 2 aap bade hokar kya banana chahte h
Answers
आप बड़े होकर क्या बनना चाहते है | Aap Baday Hokar Kya Bannaa Chahtay Ho | What you want to become in life ?
सभी के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य अवश्य होता है| उसकी अभिलाषा कुछ विशिष्ट करने की होती है| व्यक्ति कुछ बनकर अपने परिवार का भी पोषण करता है और समाज की सेवा भी| वैसे तो एक विद्यार्थी के समक्ष बहुत सारे क्षेत्र खुले है अपना करियर बनाने के लिए पर मैं प्रोफेसर बनना चाहती हूँ| इसके लिए मेरी योजना है नेट और पी एच डी करना| डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि एक इंजिनियर की भूल फाइलों में दब सकती है, भवन निर्माता की इमारत के नीचे पर एक शिक्षक की भूल सारा राष्ट्र भुगतता है| अत: एक शिक्षक को विद्यार्थियों को सच्चरित्र और ईमानदार होने की शिक्षा देनी चाहिए| कॉलेज जीवन में उन्मुक्तता का वातावरण रहता है| युवा नैतिक मूल्यों की अनदेखी करते है| वो अपने प्रोफेसर जनों का अपमान तक कर देते है| मैं अपने व्यक्तित्व और पाठन शैली को अत्यंत उन्नत बनाकर विद्यार्थियों की आदर्श बनना चाहती हूँ| मैं समय की पाबन्द रहकर सभी कक्षाएं नियमित लूंगी| सभी विद्यार्थियों को उपस्थिति व अध्ययन के लिए प्रेरित करूंगी| उनमे राष्ट्रभक्ति के गुण और नैतिकता का विकास और पोषण करूंगी| मैं ट्यूशन की कुप्रवृत्ति पर अंकुश लगाउंगी | इस प्रकार मैं एक प्रोफेसर बनने की अभिलाषा रखती हूँ|
Answer:
mai batg6ufruy8ifitggigififig