Science, asked by aprajitadwivedi891, 1 day ago

cms C. hkm-1 2) मापन की एक मानक प्रणाली की रचना a. भारतीयों द्वारा की गई b. फ्रासीसिया द्वारा की गई ८. इटालियस द्वारा की गई d. रुस्सिओ द्वारा की गई​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲  b. फ्रासीसिया द्वारा की गई

⏩ मापन की एक मानक प्रणाली ‘मीटर पद्धति’ है, जिसकी रचना फ्रांसीसियों या द्वारा 1790 ईस्वी में की गई थी। लंबाई की इस मीटर पद्धति को लंबाई के मापन के रूप में संसार के समस्त वैज्ञानिकों ने एक मात्रक के रूप में स्वीकार किया है। वर्तमान समय में लंबाई की जिस मात्रक प्रणाली का प्रयोग किया जाता है, उसे अंतरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली कहते हैं। लंबाई का SI मात्रक मीटर है। 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं, और 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर हैं। 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions