coation of mibile in hindi
Answers
Answered by
2


tips & tricks
मोबाइल नम्बर की Location और Name कैसे ट्रैक करे | हिंदी में पूरी जानकारी
1 year ago
1 Comment
by Rahul Thakur
हेल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आज सभी यूजर के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. आज मैं आपको इस पोस्ट में मोबाइल नम्बर की Location को Trace करने का तरीका और Mobile Number के Owner की जानकारी लेने के बारे में बतायंगे.
अगर आपके नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का फ़ोन आता है. और वो बार बार आपको कॉल करके परेशान करता है. जब आप उस नंबर की जानकारी के लिए अपने Operator को Call करते हैं. तब वो आपको साफ़ मना कर देते हैं. क्युकी वो किसी भी नंबर की जानकारी देने के लिए Allowed नहीं होते हैं. तभी आप सोचते हैं की कोई दूसरा तरीका हो जिससे किसी भी नंबर की लोकेशन को ट्रैक किया जाये. इसी लिए आज इस पोस्ट में हम आपको Location को ट्रैक करना सिखायेंगे.
मोबाइल नम्बर की Location और Name कैसे ट्रैक करे
किसी भी मोबाइल नम्बर की लोकेशन को ट्रेस करने या उसके Owner की Details जानने के लिए आज बहुत सारी Websites और Applications उपलब्ध हैं. जिनकी मदद से आप नंबर की जानकारी को जान सकते हैं पर कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन आपको सटीक जानकारी नहीं दे पाती है, पर नाम और लोकेशन आप जान सकते हैं.
ये भी पढ़े – अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये – FDMR से रिंगटोन बनाने का तरीका !
उन्ही में से एक Website है True Caller. इसकी एप्लीकेशन भी PlayStore पर Available है. जो Android Phones के लिए है. तो आप True Caller पर एंड्राइड फ़ोन से भी लोकेशन जान सकते हैं लोकेशन और डिटेल्स की जानकारी के लिए ये सबसे बेस्ट तरीका है.
True Caller से मोबाइल नंबर की लोकेशन Track करने के तरीके
True कॉलर की मदद से आप 2 तरीको से मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.
True Caller Website से
True Caller Application से
True Caller Website – इसकी वेबसाइट से लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको अपने सिस्टम य मोबाइल फ़ोन में https://www.truecaller.com/ सर्च करना है. उसके बाद आपके सामने True caller का Home Page खुलेगा. जिसमे आपसे नम्बर सर्च करने के लिए माँगा जायेगा. नम्बर डालने के बाद आपसे Sign In करने के लिए बोला जायेगा. आप Gmail या Hotmail से लॉग इन करें. फिर आपके सामने नम्बर की Details आ जाएगी
2Shashank1111:
Well answered..
Similar questions