Environmental Sciences, asked by jindalnikita74pc7spw, 2 months ago

collection
*प्रदूषण की समस्याओं से निपटने, जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करने, सामाजिक उत्थान और
आर्थिक विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों में बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है। लगभग 750
शब्दों में इस कथन पर विस्तृत चर्चा करें। इसके अलावा किसी भी दो नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन
के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करें जो आपको लगता है कि भारत में उच्च
क्षमता है।​

Answers

Answered by AbhilabhChinchane
1

Answer:

दीपावली के बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में आये उछाल के साथ ही व्हाट्स-एप पर एक मज़ाकिया मैसेज वायरल होने लगा.

"कब तक ज़िंदगी काटोगे, सिगरेट-बीड़ी और सिगार में;

कुछ दिन तो काटो दिल्ली-एनसीआर में…"

…और यही आज का क्रूर सच भी है. दिल्ली की हवा में सांस लेना हर रोज़ करीब 40 से 50 सिगरेट पीने के बराबर है और यह सिर्फ़ फैशनेबल आंकड़ेबाज़ी नहीं हैं. देश और दुनिया की तमाम विशेषज्ञ रिपोर्ट बताती आयी हैं कि विश्व के 30 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में 20 से अधिक भारत के हैं.

Similar questions