Hindi, asked by kunchamsravani17, 1 year ago

college days in hindi​

Answers

Answered by sardarg41
0

Answer:

जब हम स्‍कूल में होते हैं तो बस यही चाहते हैं कि जल्‍दी से जल्‍दी कॉलेज पहुंच जाएं. ऐसा हो भी क्‍यों ना? आखिर हम रोज-रोज एक ही यूनिफॉर्म पहनने से छुटकारा जाे चाहते हैं. जब हम स्‍कूल में होते हैं तो बस यही चाहते हैं कि जल्‍दी से जल्‍दी कॉलेज पहुंच जाएं. ऐसा हो भी क्‍यों ना? आखिर हम रोज-रोज एक ही यूनिफॉर्म पहनने से छुटकारा जाे चाहते हैं. यही नहीं होमवर्क, ट्यूशन, टिफिन बॉक्‍स और कड़े अनुशासन से आजादी की बात सोचकर ही हम खिल उठते हैं. आखिरकार पहले दिन कॉलेज की पहली सीढ़‍ी चढ़ते ही हमें एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाने का एहसास होता है. स्कूल की चारदिवारी से बाहर निकलकर हमारा तन-मन आजाद पंछी की तरह उड़ने लगता है. न पैरेंट्स की रोक-टोक होती है और न ही टीचर्स की डांट. हमने यहां पर कॉलेज लाइफ के ऐसे ही पलों को समेटने की कोशिश की है,

Similar questions