college migration certificate application in hindi
Answers
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( रांची )
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Migration) के लिए ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं से बारवीं तक का छात्र रहा हूँ । बारवीं में मुझे 85 % अंक प्राप्त हुवे हैं और मुझे बताने में ख़ुशी हो रही है कि मेरा दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहा है। पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वजह से दाखिले में देरी हो रही है। यदि और 15 दिनों के अंदर, मैं माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाता हूँ तो सभी सीटें भर जाएँगी और मुझे दाखिला नहीं मिल पायेगा।
इसीलिए प्रधानाचार्य से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने की कृपया प्रदान करें ताकि मेरे दाखिले में कोई परेशानी ना हो।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
श्याम कुमार
12वीं - A
दिनांक -
हस्ताक्षर -