comparative study of sukhi dali and baat athani ki (in hindi or english)hindi is more preferable
Answers
सूखी डाली एकांकी में आपने संयुक्त परिवार प्रणाली का चित्रण किया है .एकांकी का आरंभ पूरी तरह से नाटकीय है .इंदु के शब्द और "क्या ईंट मारती मैं " स्पष्ट ही ईंट मारने की सी क्रिया की व्यंजना है . संवाद चरम सीमा तक है.नयी बहु को ससुराल की प्रत्येक चाल - ढाल अपने मायके से भिन्न प्रतिक्त होती है जो स्वाभाविक है और उसी के अनुसार वह बात -बात पर दोनों घरों की तुल्तना करती है .ससुराल में यह सबको बुरा लगता है .एकांकी में तीन दृश्यों की योजना की गयी है . समस्त कथा एक ही घर में और कुछ दिनों के अंतराल में समाप्त हो जाती है .छोटी बहु का सबकी हँसी के बीच सहसा प्रवेश और हँसी का रुक जाना नाटकीय है और मनोवैज्ञानिक रूप से उसके मन पर यह प्रभाव पड़ता है मानों वह हँसी उसी की उड़ाई जा रही थी . इस प्रकार के अन्य दृश्य भी एकांकी में आते है . एकांकी में एकांकीकार ने यह भी प्रकट किया है आधुनिक युग में अन्यी पीढ़ी भले ही संयुक्त परिवार को महत्व न दे पर संयुक्त परिवार में राखार बहुत सी समसएं बुजुर्गों के परामर्श तथा अन्य सदयों के सहयोग से सरलता से सुलझाई जा सकती है .
Answer:
lol
Explanation: