Hindi, asked by shettysavitha858, 6 months ago

competition on hospital in Hindi language ​

Answers

Answered by bittumogatalareddy
0

जिला अस्पताल को निजी अस्पतालों की प्रतिस्पर्धा में खड़ा करने के लिए दो नए वार्ड बनकर तैयार हैं। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बने आईसीसीयू व जेनेरिक वार्ड का शुक्रवार को संभागायुक्त लोकार्पण करेंगे।

धार। जिला अस्पताल को निजी अस्पतालों की प्रतिस्पर्धा में खड़ा करने के लिए दो नए वार्ड बनकर तैयार हैं। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बने आईसीसीयू व जेनेरिक वार्ड का शुक्रवार को संभागायुक्त लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल को एक प्रबंधक भी मिल चुकी है, जो पूरे अस्पताल का मैंनेजमेंट देखेंगी।

बुजुर्गों के लिए अलग से बने वार्ड में वे सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं, जो निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। आईसीसीयू व जेनेरिक वार्ड को इतना बेहतर बनाया गया है कि वह निजी अस्पतालों की प्रतिस्पर्धा में खड़ा दिखाई देने लगा है। सिविल सर्जन सीएस गंगराड़े ने बताया कि शुक्रवार को संभागायुक्त दोनों वार्डों का लोकार्पण करेंगे। हालांकि जेनेरिक वार्ड में कुछ काम बाकी है, लेकिन संभागायुक्त संजय दुबे के दौरे को देखते हुए उनसे इनका लोकार्पण कराया जा रहा है। हालांकि गुरुवार को जिले के प्रभारी व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्र शहर में थे, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे अस्पताल नहीं पहुंच पाए।

Similar questions