English, asked by kv681808, 8 months ago

Complete a story in about 150_200 words on the following yesterday I want to ramleela Fair factory state shahjahanpur .in the fair I saw​

Answers

Answered by rohitpundir066
0

Answer:

शाहजहांपुर. देश भर में रामलीला का मंचन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। वैसे तो रामलीला देखने वाले भक्ति रस से सराबोर हो जाते हैं, लेकिन शाहजहांपुर में रामलीला के मंचन के साथ ही बार गर्ल्स से बॉलीवुड के गानों पर ठुमके भी लगवाए गए। यहां भक्ति के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही थी। रामलीला मेले में अश्लील डांस मामला जिले के दो कस्बे कटरा और पुवायां का है। जहां रामलीला के मेले में बार बालाओं का डांस आयोजित किया गया। एक तरफ जहां मंच पर भगवान राम बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दे रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ मंच पर बार गर्ल्स बॉलीवुड के गाने पर ठुमके लगा रहीं थीं। डांसर्स पर लुटाए गए पैसे कटरा कस्बे के रामलीला मेले में हजारों की संख्या में भीड़ जमा होती है। लोग अपनी फैमिली के साथ मेले का आनन्द लेने आते है। लेकिन, यहां आने के बाद लोगों को शर्मिंदा होना पड़ रहा था, क्योंकि एक तरफ रामलीला के मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम विराजमान थे तो कुछ कमद की दूरी पर बार बालाएं अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहीं थीं। ऐसे में कुछ लोग डांसर्स पर पैसे लुटाने लगे तो कुछ वीडियो बनाते भी नजर आए। एक ही मंच पर श्रीराम और अश्लील डांस लेकिन कस्बा पुवायां के रामलीला में तो सारी मर्यादाएं लांघ दी गईं। क्योंकि यहां बार बालाएं उस जगह पर ठुमके लगा रहीं थीं जहां पर रामलीला का मंच था और इतना ही नहीं इसी मंच पर भागवान की भेष-भूषा में लोग किरदार भी अदा कर रहे थे। पुलिसकर्मी भी थे मौजूद यहां प्रशासन की मौजूदगी भी काफी हैरान करने वाली थी। क्योंकि भीड़ के बीच कुर्सियों पर बैठकर पुलिसकर्मी भी बार बालाओं के डांस का लुत्फ ले रहे थे। वैसे तो ये आयोजन बिना प्रशासन की इजाजत के किया गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से ऐसा लग रहा था जैसे ये कार्यक्रम प्रशासन के संरक्षण में किया जा रहा है। ये परंपरागत डांस पार्टी- सीओ वहीं, जब पुवायां के सीओ मंगल सिंह रावत से इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना था कि ये परंपरागत डांस पार्टी है। लेकिन, जब उनसे पूछा गया कि रामलीला के मेले में क्या इस तरह के अश्लील डांस के कार्यक्रम की परमीशन दी जा सकती है तो उनका कहना था कि कल रात 12 बजे तक वह मेले में थे ऐसी कोई डांस पार्टी उनको दिखाई नहीं दी और न ही उनको कोई ऐसी शिकायत मिली है। कार्रवाई के निर्देश दिए गए- एडीएम जिले के एडीएम जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा, मामले पर संज्ञान लिया गया है। रामलीला के कार्यक्रम में किसी भी तरह के अश्लील डांस के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जा सकती। आयोजकों और प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

Similar questions