Hindi, asked by muakanshakya, 1 year ago

Composition_

_____________________________

Article 370 is for the good of our country. Write a compostion of about 600 words with suitable information , Write your views.
(Note: It should be in Hindi)

Answers

Answered by MrBhukkad
3

Answer:

(In English)

Article 370 of the Indian constitution gave special status to Jammu and Kashmir—a region located in the northern part of Indian subcontinent which was administered by India as a state from 1954 to 31 October 2019, and a part of the larger region of Kashmir, which has been the subject of dispute between India, Pakistan, and China since 1947—conferring it with the power to have a separate constitution, a state flag and autonomy over the internal administration of the state.

The article was drafted in Part XXI of the Constitution: Temporary, Transitional and Special Provisions. The Constituent Assembly of Jammu and Kashmir, after its establishment, was empowered to recommend the articles of the Indian constitution that should be applied to the state or to abrogate the Article 370 altogether. After consultation with the state's Constituent Assembly, the 1954 Presidential Order was issued, specifying the articles of the Indian constitution that applied to the state. Since the Constituent Assembly dissolved itself without recommending the abrogation of Article 370, the article was deemed to have become a permanent feature of the Indian Constitution.

This article, along with Article 35A, defined that the Jammu and Kashmir state's residents live under a separate set of laws, including those related to citizenship, ownership of property, and fundamental rights, as compared to residents of other Indian states. As a result of this provision, Indian citizens from other states could not purchase land or property in Jammu & Kashmir.

On 5 August 2019, the Government of India issued a constitutional order superseding the 1954 order, and making all the provisions of the Indian constitution applicable to Jammu and Kashmir based on the resolution passed in both houses of India's parliament with 2/3 majority. Following the resolutions passed in both houses of the parliament, he issued a further order on 6 August declaring all the clauses of Article 370 except clause 1 to be inoperative.

In addition, the Jammu and Kashmir Reorganisation Act was passed by the parliament, enacting the division the state of Jammu and Kashmir into two union territories to be called Union Territory of Jammu and Kashmir and Union Territory of Ladakh. The reorganisation took place on 31 October 2019.

#answerwithquality

#BAL

Answered by jayathakur3939
0

जम्मू और कश्मीर धरती पर जन्नत के समान है और इसे भारत का स्विट्ज़रलैंड भी | कहा जाता है | यहाँ की हरी भरी वादीयाँ ,स्वच्छ ताज़ी हवा इस प्रदेश को स्वर्ग के समान बनादेती है |  चारों तरफ फूलों की खुशूब फैली होती थी लेकिन अब फूलों की खुशबू तो नहीं आती पर बारूद की दुर्गन्ध ज़रूर आ रही है | इसका कारण है यहाँ के राजनेताओं की स्वार्थीपन और पेचीदगियाँ है जैसे कि अनुच्छेद 370 | यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को सवायतता का दर्जा देता है |

 अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू कश्मीर का संविधान और इसका प्रशासन इसी के अनुसार चलाया जा सकता है न कि भारत के संविधान के अनुसार | इस अनुच्छेद के अनुसार रक्षा, विदेशी मामले और संचार को छोड कर बाकी सभी क़ानून को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को राज्य से मंज़ूरी लेनी पडेगी |  देश के दुसरे राज्य के लोग इस राज्य में सम्पति नहीं खरीद सकते |कश्मीर के लोगों को दो प्रकार कि नागरिकता मिली हुए है,एक कश्मीर की  और दूसरी भारत की जम्म-कश्मीर में भारत के राष्ट्रिय प्रतीकों (राष्ट्रीय गान ,राष्ट्रीय ध्वज इत्यादि ) का अपमान करना अपराध नहीं माना जाता है | यदि कोई कश्मीरी लड़की किसी भारतीय से विवाह करती है तो उसकी कश्मीरी नागरिकता समाप्त कर दी जाती है |यदि कोई पाकिस्तानी लड़का उससे शादी करता है तो उसकी नागरिकता पर कोई फर्क नहीं  पडेगा | यदि कोई पाकिस्तानी लड़का कश्मीरी लड़की से विवाह करता है तो उसे भारतीय नागरिकता भी मिल जाती है |जम्मू कश्मीर के पास दो झंडे है | इस राज्य की सरकारी नौकरी भी सिर्फ इसी राज्य के लोग ही पा  सकते हैं | कश्मीर में महिलाओं पर शरियत कानून लागू है | मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है | उसने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्मकर दिया है | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद यह फैसला लागू किया गया है | गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सरकार के फैसले का एलान किया |  इस फैसले का मतलब है कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म हो गए हैं |

1. यानी जम्मू-कश्मीर भी भारत के अन्य राज्यों की तरह एक सामान्य राज्य हो गया है | 2. पहले भारतीय संसद के संवैधानिक फैसले जो कश्मीर पर लागू नहीं होते थे वह अब पूरे देश की तरह यहाँ भी लागू होंगे |

3. सबसे बड़ी और खास बात है कि अब देश का कोई भी नागरिक कश्मीर में उसी तरह रह सकता है जिस तरह वह अन्य राज्यों में रहता है |

4. अब जम्मू_कश्मीर एक केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है |

5. अब यहाँ पर दो झंडे नहीं केवल एक झंडा तिरंगा होगा |

6. दूसरे राज्य के लोग भी अब यहाँपरप्रॉपर्टीखरीदसकतेहैं |  अब यहाँ पर एकल नागरिकता है |

7. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधान सभा का कार्यकाल अब पांच साल के लिए ही होगा |

31 अक्तटूबर 2019 जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन था क्यूंकि उस दिन उसे केंद्र शासित प्रदेश चुना गया था |  

Similar questions