Hindi, asked by user97344489, 1 year ago

composition on game cricket (in hindi ) it's urgent guys. who will give me answer i will mark that answer as brainliest answer​

Answers

Answered by Smritipriya
1

भारत में सभी दूसरे खेलों के बजाय क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत है। क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई, हालाँकि उसके बाद इसे कई देशों द्वारा खेला जाना लगा। इस खेल को खेलने के लिये बल्ले और गेंद की जरूरत होती है। यह खेल 18वीं शताब्दी में प्रचलन में आया और इसी दौरान यह काफी प्रसिद्ध हुआ। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ियों के साथ दो टीमें होती है, इसके साथ ही खेल में निर्णायक के रुप में दो अंपायर भी होते है जो मैच के दौरान होने वाली गलतियों पर नज़र रखते है उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते है। मैच शुरु होने से पहले एक सिक्का उछाला जाता है जिससे ये फैसला होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा।

खेल की विधि

दोनों टीमें बारी-बारी से बैटिंग करती है हालाँकि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा ये टॉस (सिक्के के उछाले जाने पर निर्भर करता है) निर्धारित करता है। विश्लेषकों के विचार से भारत में क्रिकेट दिन-प्रतिदिन एक मनोरंजक खेल बनाता जा रहा है। जब कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेल होने वाला होता है तो इसमें अत्यधिक रुचि लेने वाले लोग इसके शुरु होने के एक हफ्ते पहले से ही उत्साह से भर जाते है। बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी इसको घर पर टीवी या न्यूज में देखने के बजाय इस खेल के ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराते है जिससे वो इसका स्टेडियम के अंदर से लुफ्त उठा सके। पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने वालों के देशों में हमारा देश सबसे प्रसिद्ध है।

निष्कर्ष

क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं और आज इन्हीं परिवर्तनों के तहत टेस्ट मैचों की जगह पर एक दिवसीय क्रिकेट मैच अधिक लोकप्रिय बन गए हैं। क्रिकेट की अनेक विशेषताएं होती हैं। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।

HOPE THIS HELPS YOU

PLZZ MARK AS THE BRAINLIEST

Similar questions