composition on morning work in hindi
Answers
प्रात:काल की सैर अथवा प्रात:कालीन भ्रमण पर निबंध l
मनुष्य के लिए प्रात:काल की सैर जितनी सुखदायक व रोमांचकारी होती है उतनी ही स्वास्थ्यवर्धक भी । व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रात:कालीन भ्रमण अत्यंत आवश्यक है । यह शरीर में नवचेतना व स्कूर्ति का संचार करता है ।
शारीरिक व मानसिक दोनों ही रूपों में यह स्वास्थ्यवर्धक है । चिकित्सा शास्त्रियों की राय है कि बीमार वृद्ध तथा अन्य लाचार व्यक्ति यदि व्यायाम के अन्य रूपों को नहीं अपना पाते हैं तो वे प्रात:काल की सैर कर अपना काम चला सकते हैं । इस सैर से शरीर के बिगड़े हुए आंतरिक अवयवों को सही ढंग से कार्य करने में बहुत मदद मिलती है।
शहरों एवं महानगरों में प्रात:कालीन भ्रमण के लिए जगह-जगह पर हरे-भरे पेड़-पौधों से युक्त पार्क बनाए गए हैं । जहाँ पर पार्क की सुविधा नहीं होती है वहाँ लोग सड़कों के किनारे पर लगे वृक्षों के समीप से होकर टहलते हैं । गाँवों में इस प्रकार की समस्या नहीं होती है । वहाँ शहरों की भाँति मोटरगाड़ियाँ नहीं होतीं अत: जिस और निकल जाएँ उधर ही शुद्ध वायु प्राप्त होती है ।
सभी जानते हैं कि हमारे लिए ऑक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण है । दिन के समय तो यह मोटरगाड़ियों आदि के धुएँ से मिलकर प्रदूषित हो जाती है । दोपहर व अन्य समय में शुद्ध ऑक्सीजन का मिलना दुष्कर होता जा रहा है । अत: प्रात:काल सर्वथा उपयुक्त होता है । प्रात:कालीन भ्रमण से मनुष्य अधिक मात्रा में शुद्ध ऑक्सीजन ग्रहण करता है । इससे शरीर में उत्पन्न अनेक विकार स्वत: ही दूर हो जाते हैं ।
Answer:
प्रात:काल की सैर अथवा प्रात:कालीन भ्रमण पर निबंध |Essay on Morning Walk in Hindi!
मनुष्य के लिए प्रात:काल की सैर जितनी सुखदायक व रोमांचकारी होती है उतनी ही स्वास्थ्यवर्धक भी । व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रात:कालीन भ्रमण अत्यंत आवश्यक है । यह शरीर में नवचेतना व स्कूर्ति का संचार करता है ।
शारीरिक व मानसिक दोनों ही रूपों में यह स्वास्थ्यवर्धक है । चिकित्सा शास्त्रियों की राय है कि बीमार वृद्ध तथा अन्य लाचार व्यक्ति यदि व्यायाम के अन्य रूपों को नहीं अपना पाते हैं तो वे प्रात:काल की सैर कर अपना काम चला सकते हैं । इस सैर से शरीर के बिगड़े हुए आंतरिक अवयवों को सही ढंग से कार्य करने में बहुत मदद मिलती है।
शहरों एवं महानगरों में प्रात:कालीन भ्रमण के लिए जगह-जगह पर हरे-भरे पेड़-पौधों से युक्त पार्क बनाए गए हैं । जहाँ पर पार्क की सुविधा नहीं होती है वहाँ लोग सड़कों के किनारे पर लगे वृक्षों के समीप से होकर टहलते हैं । गाँवों में इस प्रकार की समस्या नहीं होती है । वहाँ शहरों की भाँति मोटरगाड़ियाँ नहीं होतीं अत: जिस और निकल जाएँ उधर ही शुद्ध वायु प्राप्त होती है ।
सभी जानते हैं कि हमारे लिए ऑक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण है । दिन के समय तो यह मोटरगाड़ियों आदि के धुएँ से मिलकर प्रदूषित हो जाती है । दोपहर व अन्य समय में शुद्ध ऑक्सीजन का मिलना दुष्कर होता जा रहा है । अत: प्रात:काल सर्वथा उपयुक्त होता है । प्रात:कालीन भ्रमण से मनुष्य अधिक मात्रा में शुद्ध ऑक्सीजन ग्रहण करता है । इससे शरीर में उत्पन्न अनेक विकार स्वत: ही दूर हो जाते हैं ।
साथ ही साथ शरीर की मांसपेशियाँ भी कार्यरत हो जाती हैं तथा रक्त का संचार सामान्य हो जाता है । इसके फलस्वरूप मनुष्य आंतरिक रूप से अच्छे स्वास्थ्य एवं चैतन्यता का अनुभव करता है । उच्च रक्तचाप, पेट की समस्याएँ, मधुमेह आदि रोगियों को चिकित्सक खूब सैर करने या पैदल चलने की सलाह देते हैं । मधुमेह को नियंत्रित करने की तो यह रामबाण दवा है ।
सुबह के समय प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है । उगते हुए सूरज की लालिमा समस्त अंधकार को मिटा देती है । वृक्षों पर बैठी कोयल का मधुर गान सभी के मन को मोह लेता है । आकाश में स्वच्छंद गति से उड़ते एवं चहचहाते पक्षियों का समूह नवीनता का संदेश देता है । सुबह की मंद-मंद बहती सुगंधित हवा शरीर को नई ताजगी प्रदान करती है । सुबह के समय हरी-भरी घास पर ओस की बूँदें ऐसी प्रतीत होती हैं जैसे प्रकृति ने उन बूँदों के रूप में मोती बिखेर दिए हों ।
पार्क व बगीचों में चहल-पहल देखते ही बनती है । बच्चे, बूढ़े तथा युवा सभी वर्ग के लोग यहाँ दिखाई देते हैं । लोग भ्रमण के साथ अनेक विषयों पर बातचीत भी करते हैं जिससे नई जानकारियों के साथ परस्पर मेल भी बढ़ता है । बच्चे अनेक प्रकार के खेलों का आनंद उठाते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
प्रात:कालीन शुद्ध व सुगंधित वायु तथा विभिन्न प्रकार के खेल उनके शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होते हैं । वे अन्य बच्चों की अपेक्षा स्कूर्तिवान व कुशाग्र बुद्धि के होते हैं । कुछ लोग प्रात:कालीन भ्रमण को समय का दुरुपयोग मानकर उसे जीवन भर टाल देते हैं । दिन चढ़ने पर उठना, फिर बिना हाथ-मुँह धोए ही चाय पीने में ही उनका समय नष्ट होता है, इसे वे समझ नहीं पाते हैं । ऐसे लोग प्रकृति के कई मूल्यवान उपहारों से वंचित हो जाते हैं ।
इस प्रकार हम देखते हैं कि प्रात:कालीन भ्रमण बच्चे, बूढ़े व युवा सभी के लिए अनिवार्य है । यह हमारे शरीर में नई स्कूर्ति, नई चेतना व नया उल्लास प्रदान करता है । सुबह की शुद्ध व सुगंधित वायु शरीर के अनेक विकारों को दूर करती है ।
प्रात: कालीन मनोरम दृश्य अत्यंत सुखद प्रतीत होता है । इस प्रकार दिन की अच्छी शुरुआत मनुष्य को अधिक स्वस्थ एवं प्रसन्न रखती है जिससे वह अपनी क्षमताओं का पूर्ण रूप से उपयोग कर सकता है ।
Home ›› Hindi ›› Essay ›› Health ›› Fitness ›› Morning Walk ›› Essay on Morning Walk
Related Articles:
प्रात: कालीन भ्रमण पर निबंध | Essay on Morning Walk in Hindi
प्रात: काल का भ्रमण | Morning Walk in Hindi
सुबह की सैर पर निबंध / Essay on Morning Walk in Hindi
प्रातःकालीन सैर पर अनुच्छेद | Paragraph on Morning Walk in Hindi
नैनीताल की सैर अथवा पर्वतीय स्थल की सैर पर निबंध
by Taboola
Sponsored Links
You May Like
Going Bald? This ’10 Days’ Ayurvedic Hair Oil from Kerala can Help You !10 Days Hair Oil
13 Card Game.Get upto Rs 5000 Free bonus. Play rummy nowRummy Circle
The Cost of Hair Transplants in Morbi Might Surprise YouHair Transplants | Search Ads
New York Luxury Real Estate Might Surprise YouProperty | Search Ads
यह जड़ी बूटी के साथ मधुमेह से हमेशा के लिए छुटकारा पाएMadhunashni
Jobs in the UK for Indians Might Surprise YouUK Jobs | Search Ads
The Cost of Cruises in India May Surprise YouCruise Deals | Search Ads
The Cost of a Luxury Hotel in Europe Might Surprise YouEuropean Hotels | Search Ads
by Taboola
Sponsored Links
You May Like
Going Bald? This ’10 Days’ Ayurvedic Hair Oil from Kerala can Help You !10 Days Hair Oil
13 Card Game.Get upto Rs 5000 Free bonus. Play rummy nowRummy Circle
ABOUT US
Home
Privacy Policy