Hindi, asked by putultiwari1002, 9 months ago

comprehension
6.
इस अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
अधिक लगता है और अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्राकृतिक तौर से प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा को एकत्र कर रखना अत्यंत दुष्कर कार्य है। इसके लिए सौर
सेल की आवश्यकता पड़ती है जिसमें सूर्य से प्राप्त ऊर्जा को एकत्रित कर आवश्यकतानुसार प्रयोग किया।
जा सके। पारंपरिक रूप से सौर सेल में इस्तेमाल होनेवाले इनएक्टिव मेटेरियल व अवयवों के कारण स्थान
अब नए शोध से उम्मीद की जा रही है कि सौर ऊर्जा के संग्रहण के लिए कागज़ या कपड़ो पर सौर
सेल को प्रिंट कर, सौर इंस्टालेशन की लागत काफ़ी कम की जा सकती है। इन्हें आप मोड़कर अपनी जेब
में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बार-बार मोड़े जानेपर भी इस कागजा सौर
यह शोध किया है-करेन ग्लिसन, एलेक्जेंडर, माइकल कसेल व उनके मेसाचुसेट्स इस्टाट्यूट ऑफ़
टेक्नोलॉजी के साथियों ने। उन्होंने साधारण कागज, कपड़े या प्लास्टिक पर सौर सेल को प्रिंट करने की
विधि खोज निकाली है। इन्होंने कुछ नए विशेष पदार्थों का निर्माण कर यह भी सिद्ध कर दिया है कि
प्रकार भी फोटोवोल्टिक सेल बनाए जा सकते हैं। वास्तव में यह किसी प्रिंटर से फोटो या कोई सामग्री प्रिंट
करने जैसा है। इसमें विशेष स्याही का प्रयोग किया जाता है। एक विशेष प्रिंटर से कम-से-कम पाँच बार
प्रिंटआउट लेने पर कागज़ पर रंगीन चतुर्भुजों जैसी श्रृंखला दिखाई देती है। यही कागज़ प्रिंट सौर सेल या
सेल की कार्य क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता।
सोलर सेल बन जाता है।
i. सौर ऊर्जा को एकत्र करके रखना दुष्कर क्यों है?
ii. इस क्षेत्र में नए शोध से क्या उम्मीद की जा रही है?
iii. यह शोध किसने किया है?
iv. कागज़ पर सोलर सेल कैसे बनाया जा सकता है?
इस​

Answers

Answered by kavatibixapathi
0

Answer:

I can't understand your language

Similar questions