Hindi, asked by k6hej6ushress, 1 year ago

Computer autobiography in Hindi

Answers

Answered by Bhriti182
2
कंप्यूटर के विषय में सीखने और समझने के लिये बेहद आसान भाषण और निबंध के द्वारा इसको समझा जा सकता है। कम्प्यूटर एक उच्च तकनीकी खोज है, जिसके बारे में और जीवन में इसके इस्तेमाल के महत्व को समझना चाहिये। इसे बच्चों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। तो चलिये इसके माध्यम से बच्चों की शिक्षा में कुछ रचनात्मक किया जाए। इसके लिये कुछ शब्द सीमाओं जैसे 100, 150, 200, 250, 300 और 400 शब्दों के भीतर आसान और समझने योग्य निबंध प्रस्तुत किया गया है।
आधुनिक तकनीक की महान खोज है कम्प्यूटर। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढ़ेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की दक्षता रखता है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कोई बच्चा भी इसपर काम कर सकता है। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है। कंप्यूटर एक नई तकनीक है जो कार्यालय, बैंक, शिक्षण संस्थान आदि में उपयोग किया जाता है।
Answered by punithchowdary
3
refer it for ur answer
Attachments:
Similar questions