Computer autobiography in hindi
Answers
Answered by
49
मैं , यानी कम्पूटर , एक इलेक्ट्रोनिक यंत्र हूँ | गणित अत्यंत तेज और बिना गलितों के कर सकटा हूँ | मैं आधुनिक युग में आप सब का अत्यंत प्रिय दोस्त बन गया हूँ |
मेरी इस्तेमाल आजकल सारे क्षेत्रों में की जाती है | सरकार के काम काज के लिए, या दूसरों के साथ चाट करने के लिए , या होमवर्क करने के लिए , या शास्त्रग्न, वैज्ञानिक अपने शोधना करने के लिए |
मैं आप सब के लिए चित्र बनता हूँ, लेख लिखता हूँ | समय बीतते बीतते मैं और भी तेज, छोटा और स्मार्ट , चतुर हो रहा हूँ |
सिनेमा , रेल, बस, हवाई जहः , जहाज में यात्रा करने केलिए मेरे ऊपर आरक्षण कर सकते हैं आप, है की नहीं | प्रवेश परीक्षाओं में मेरे इस्तेमाल किया जाता है | उपग्रह, दूरदर्शन, सेलफोन मेरे ही सहायता से चलते हैं, और नियंत्रण किये जाते हैं |
Similar questions