Hindi, asked by sneha212008, 1 year ago

computer ka mahatav par anuched in hindi

Answers

Answered by prachi7742
11
Hey Dear☺️

Here is your answer:-

कंप्यूटर एक ऐसी गज़ब चीज़ है जो अपनी विशेषताओं के कारण आज के समय की महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। आज कंप्यूटर की सहायता से ही बिजली , टेलीफोन के बिल भरने के इलावा टिकेट बुकिंग भी की जा सकती है। कंप्यूटर में अपने काम से सबंधित जरूरी डाटा को स्टोर रखकर उसका लम्बे समय तक प्रयोग किया जा सकता है।

खेल कूद का क्षेत्र हो , इंजिनियर का या चिकित्सा जा फिर विज्ञान का क्षेत्र हो सभी स्थानों पर कंप्यूटर का प्रयोग दिनों भर दिन बढ़ रहा है। कंप्यूटर में आप इन्टरनेट की सुविधा जोड़कर आप यह सभी कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इन्टरनेट भी विज्ञान की महत्पूर्ण देन है जिसके द्वारा आप बहुत सारी जानकारियां का आदान प्रदान एक जगह से दूसरी जगह मिनटों में कर सकते हैं, इसकी मदद से आप किसी भी विषय से सबंधित जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

Hope... It... Helps... You...❤️



Similar questions