Hindi, asked by gill7915, 1 year ago

computer ke Labh aur Hani in very very short paragraph in Hindi​

Answers

Answered by HARROOPKAUR06
1

Answer:

Advantages of Computer in Hindi – कंप्यूटर के फायदे

आज कंप्यूटर का उपयोग सभी तरह के कामों में किया जात है क्योंकि यह काम को सही से और तेजी से कर देता है |

मनुष्य जिस गणना करने में समय लेता है कंप्यूटर कुछ सेकंड में ही कर देता है |

मनुष्य किसी भी चीजं को भूल सकता है लेकिन कंप्यूटर में सेव होने के बाद उसे आप कभी भी देख सकते है | अगर आपके पास इन्टरनेट सुविधा है तो आप इन्टरनेट की मदद से आप अपना डाटा क्लाउड स्टोरेज में भी रख सकते है |

कंप्यूटर की मदद से आप कभी भी कहीं भी अपने दोस्तों के साथ ईमेल, सोशल नेटवर्किंग साईट के द्वारा जुड़े रह सकते हैं | आजकल सोशल नेटवर्किंग साईट लोगों को काफी पसंद आ रहा है |

आप इन्टरनेट सेवा के द्वारा कोई भी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर जैसे है जैसे समाचार पढना, पुस्तक पढना, कहानी पढना इत्यादि |

आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा अपने बैंक के खाते में पैसा भेज सकते है |

इन्टरनेट की मदद से आप घर बैठे अच्छे स्कूल, कॉलेज इत्यादि पता कर सकते हैं |

कंप्यूटर के द्वारा आप मनोरंजन कर सकते है जैसे: फिल्म देखना, विडियो देखना, गाने सुनना, समाचार इत्यादि देखना |

Disadvantages of Computer in Hindi – कंप्यूटर के नुकसान

कंप्यूटर का ज्यादा उपयोग लोगों को बीमार बना रहा है |

कंप्यूटर, मोबाइल जैसे: डिवाइस के ज्यादा उपयोग सेहत के लिए हानिकारक है |

मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिवाइस के स्‍क्रीन पर ज्‍यादा देखते रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को होता है

बेरोजगारी बढ़ाने में कंप्यूटर का सबसे ज्यादा योगदान हो रहा है जिस बड़े फैक्ट्री में जहाँ ढेर सारे मजदुर काम करते थे वहाँ अब कंप्यूटर अकेला ही काम कर रहा है |

इन्टरनेट बैंकिग का उपयोग सावधानी से न करने पर आपके पैसे को कोई दूसरा निकाल सकता है |

इंटरनेट के माध्‍यम से ठगी बहुत बडे पैमाने पर बढ़ रहा है |

सोशन नेटवर्किंग साईट सावधानी से न इस्तेमाल करने पर कोई आपका डाटा जानकारी चोरी कर आपको काफी नुकसान पंहुचा सकता है

पहले लोग बात करने के लिए एक-दुसरे के पास जाते थे जिससे अपना पन बढ़ता था | अब ज्‍यादा लोग किसी के घर जाकर मिलने से बेहतर उनसे सोशन नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और व्‍हाट्सएप से चैट करना ज्‍यादा पसंद करते हैं |

HOPE IT HELPS YOU IF IT HELPS YOU MARK AS BRAINLIEST PLZ ZZZ

Answered by ArJuNArY
0

Answer:

ur answer is given above

plz mark me the brainliest!!!!!!!!!!!!!

Attachments:
Similar questions