Hindi, asked by subhamyadav43, 1 year ago

computer ko Hindi me kya kehte hain

Answers

Answered by Viratanmol
52
computer ko Hindi me :-----



""""""" संगणक यन्त्र"""""""
Answered by bhatiamona
16

कंप्यूटर को हम हिंदी में क्या कहते है?

Answer:

कंप्यूटर को हम हिंदी में संगणक कहते है |

यदि संगणक (कंप्यूटर) न होता तो हमें हर काम करने में बहुत समय लगता |

संगणक (कंप्यूटर) पिछले दसक से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। हमारी दिनचर्या से लेकर हमारे कार्यालय के कार्यों में संगणक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके बिना आज कल जीबन असंभ सा बन गया है।

प्रौद्योगिकी में हुए नए परिवर्तनों से आज संगणक ने कई नए रूप ले लिये है जैसे कि लैपटॉप, टैबलेट, आल इन वन अत्यादि।  

संगणक का उपयोग छोटे छोटे घरेलू कार्यों जैसे कि आवेदन पत्र लिखना, संगणक में खेलना, मनोरंज इत्यादि से लेकर बड़े बड़े कार्यों जैसे , घरों, बड़ी इमारतों, पुलों के नक्से बनाना, कार्यालय में पत्र लिखना इत्यादि ।

ऑनलाइन शॉपिंग में आये चढ़ाब की बजह से संगणक हमारी घरेलू जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। शहरों से लेकर छोटे गाँब में भी इन कार्यों के लिए संगणक उपयोग में लिया जा रहा है।

Similar questions