Computer Science, asked by sv5513701, 4 months ago

computer ko kitni pidhiyo me vargikrit Kiya ja sakta hai​

Answers

Answered by tinkik35
0

कंप्यूटर को 5 पीढ़ियों में वर्गीकृत किया जा सकता है

कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी =1= प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे इन की स्पीड बहुत ही स्लो होती थी और मेमोरी भी कम होती थी इसी कारण इस कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करके नहीं रखा जा सकता था | इन कंप्यूटर की कीमत बहुत अधिक होने की वजह से जनता की पहुंच से बहुत दूर थी |

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर के निम्नलिखित लक्षण थे

______________________________

  1. वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग
  2. पंच कार्ड पर आधारित
  3. संग्रह के लिए मैग्नेटिक ड्रम का उपयोग
  4. बहुत ही नाजुक और कम विश्वसनीय
  5. बहुत सारे एयर- कंडीशनरो का प्रयोग

6.मशीनरी तथा असेंबली भाषाओं में प्रोग्रामिंग

2= कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी = द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर से आकार में छोटे हो गए |

द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर के लक्षण निम्नलिखित हैं

_______________________________

  1. वेक्यूम ट्यूब के बदले ट्रांजिस्टर का प्रयोग
  2. अपेक्षाकृत छोटे व ऊर्जा की कम खपत
  3. अधिक तेज व विश्वसनीय
  4. प्रथम पीढ़ी की अपेक्षा कम खर्चे
  5. COBOL और FORTRAN जैसी उच्चतरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास

6= संग्रहणी डिवाइस ,प्रिंटर एव ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग

3= कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी = कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी का शुरुआत 1964 मैं हुई |

तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर के लक्षण निम्नलिखित हैं

______________________________

  1. एकीकृत सर्किट का प्रयोग
  2. प्रथम व द्वितीय पीढियों की अपेक्षा आकार व वजन बहुत कम
  3. अधिक विश्वसनीय
  4. पोर्टेबल और आसान रखरखाव
  5. उच्च स्तरीय भाषाओं का वृहद स्तर पर प्रयोग

4= कंप्यूटर की चतुर्थी पीढी = चतुर्थी पीढ़ी आने से कंप्यूटर के युग में एक नई क्रांति आई | इन कंप्यूटर का आकार बहुत ही छोटा हो गया और मेमोरी बहुत अधिक बढ़ गई आकार छोटा होने की वजह से इन कंप्यूटरों का रखरखाव बहुत आसान हो गया | इसी के साथ इनकी कीमत इतनी कम हो गई कि आम जनता इन कंप्यूटरों का आसानी से खरीद सकती थी |

कंप्यूटर के चतुर्थी पीढ़ी के लक्षण

_____________________

  1. अति विशाल स्तरीय एकींकरण तकनीक का प्रयोग
  2. आकार में अद्भुत कमी
  3. साधारण व्यक्ति के क्रय क्षमता के अंदर
  4. अधिक प्रभावशाली ,विश्वसनीय एवं अद्भुत गतिमान
  5. अधिक मेमोरी क्षमता
  6. कंप्यूटर के विभिन्न नेटवर्क का विकास

5= कंप्यूटर की पंचम पीढ़ी =

कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी की शुरुआत 1985 मैं हुई | इस पीढ़ी में प्रतिदिन कंप्यूटर के आकार को और कम करने की प्रयास की जा रही है जिसके फलस्वरूप हम घड़ी के आकार के कंप्यूटर भी देख सकते हैं पोर्टेबल कंप्यूटर तथा इंटरनेट की सहायता से हम दस्तावेज ,सूचना तथा पैसे का आदान- प्रदान कर सकते हैं

कंप्यूटर के पांचवी पीढ़ी के लक्षण

_____________________

  1. कंप्यूटर के विभिन्न आकार
  2. इंटरनेट
  3. मल्टीमीडिया
  4. नए अनुप्रयोग
Similar questions