Computer Science, asked by tanish93, 1 year ago

computer kya hai or ye Kitne prakar ke hote hai​

Attachments:

sanwi17062006: hey @tanish follow me ..

Answers

Answered by aayat90
4

Computer is an electronic machine that can store , find and arrange information , calculate amounts and control other machines.

Types of computer

  1. Micro computer
  2. Mini computer
  3. Supercomputer
  4. Personal computer
  5. Laptop
  6. Tablet

Hope it's helpful for you ✌️✌️✌️✌️


tanish93: apka name
aayat90: aayat
tanish93: aap kaha se ho
aayat90: Haryana
tanish93: haryana me kaha
nosumittiwari3: hiii
aayat90: Gurgaon
tanish93: aap kya karti ho
aayat90: study
aayat90: marke Brainlist plzz
Answered by nosumittiwari3
1
\huge\mathfrak\pink{Hey--dear} ☺☺

\bf\underline\red{Ur-answer-is-here} ✌✌

_______________________________

What is Computer

=> Computer is a electronic machine, who work on Input-Process-Output. अर्थात यह  एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो  Input-Process-Output के सिधांत पर कार्य करता है । इसको हिंदी  में संगणक कहते है । Computer शब्द अंग्रेजी के compute शब्द से बना है। जिसका अर्थ होता है गणना करना ।
यह केवल उन्ही निर्देशों का पालन करता है जो पहले से ही इनके अन्दर डाले गए होते है । यह केवल किसी प्रोग्राम के द्वारा निर्देशित किये गए कमांड को ही एक्सीक्यूट करता है ।  इसके अंदर जैसे ही कोई डाटा इनपुट करते है तो यह इसको  software की मदद से प्रोसेस करके आउटपुट दे देता है ।

----------------------------------------------------------

कंप्यूटर (Computer) हार्डवेयर के प्रकार 

• Input Device 

• Central Processing Unit (C.P.U)

• Output Device

________________________________

1- Input-Device

कंप्यूटर (Computer) के वे पार्ट जिनके द्वारा किसी डाटा को यूजर कंप्यूटर में प्रोसेसिंग के लिए इनपुट करता है । Input Device कहलाता है । जैसे Keybord, mouse, touch pen itc.

________________________________

2- Central \ Processing \ Unit (C.P.U)

यह कंप्यूटर (Computer) का दिमाग होता है , और इसी के द्वारा यह अपनी सारी लॉजिकल, और मैथमेटिकल ऑपरेशन को संपन्न करता है । और डाटा को reuse के लिए यूजर के अनुसार स्टोर भी रखता है ।

________________________________

3- Output \ Device

Input Device के द्वारा कंप्यूटर (Computer) को दिए गए डाटा processing के बाद जिस hardware डिवाइस के द्वारा यूजर प्रोसेस्ड हुए डाटा को आउटपुट के रूप में प्राप्त करता है उसे output डिवाइस कहते है । जैसे Monitor, Speaker, Printer, Plotter itc.

__________________________________

 \huge{Software}

• System Software 

• Application Software

--------------------------------------------------------

1-  System \ Software

system software किसी भी कंप्यूटर (Computer) को चालू करने के बाद उसे कार्य करने की स्थिति में लाता है ।  इसका मुख्य कार्य  hardware और एप्लीकेशन software के बीच सामंजस्य स्थापित करना होता है ताकि यूजर आसानीपूर्वक  अपने सभी कार्य application software पर  पूरा कर सके । इस समय के सबसे प्रचलित system Software Windows, macOS, Linux है ।

______________________________

2- Application \ Software

रोजमर्रा के कार्यो लैटर टाइप कारण, इन्टरनेट पर सर्फिंग करना, चार्ट बनाना, आदि कार्यो को करने के लिए जिन software का प्रयोग होता है । उन्हें application software कहते है । प्रतेक एप्लीकेशन software किसी विशेष कार्य को करने के लिए ही बनाया जाता है । जैसे लेटर टाइप करें के लिए Wordpad, msWord, painting के लिए ms-paint , photo editing के लिए Photoshop इत्यादि ।

==========================÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

 <marquee > Hope it's help you

\huge\mathfrak\red{follow \ me}

my \: answer \: mark \: as \: brainlist - - - -
Attachments:
Similar questions