Computer mein kiske dwara input Kiya jata hai
Answers
Explanation:
please mark as brainlist please
Explanation:
कंप्यूटर की Input Output डिवाइस कौन सी है
हमारे कंप्यूटर में बहुत सारी डिवाइस लगा सकते है. जिनमे से कौन सी इनपुट की तरह काम करती है और कौन सी आउटपुट डिवाइस का काम करता है. लेकिन कुछ डिवाइस ऐसे भी है जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है .आज हा इस पोस्ट में उन सभी देवीचे की बात करेंगे जो इनपुट का काम करती और आउटपुट का काम करती है .
इनपुट डिवाइस वो होती है , जिस से कुछ डाटा कंप्यूटर में जाता है . जैसे कीबोर्ड , कुछ टाइप करते है तो वो डाटा भी कंप्यूटर में जाता है तो ये इनपुट डिवाइस है . और आउटपुट जैसे हैडफ़ोन हम कुछ म्यूजिक सुनते है तो कंप्यूटर से हैडफ़ोन में साउंडआएगी तो ये आउटपुट डिवाइस हुई.आपसे कभी ना कभी यह सवाल पूछा जाता होगा कि कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कौन सी है या कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस कौन सी है या कोई ऐसी डिवाइस हो जो इनपुट का भी काम करें और आउटपुट का भी काम करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा कि आखिर इनपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह इनपुट क्यों होती है और आउटपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह आउटपुट डिवाइस क्यों होती है.