Computer ne badla jeewan par anuched 150 shabd me in hindi
Answers
अनुच्छेद लेखन:
मानवीय विकास के क्रम में कम्प्यूटर का योगदान वरदान सरीखा है। भैतिकी, रसायन, सामाजिक सरोकारों से लेकर चिकित्सा तक के क्षेत्र में कम्प्यूटर ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं। आज के दौर में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जो कि कम्प्यूटर के इस्तेमाल से अछूता हो।
आज के दौर में चाहे संगीत सुनना हो, किसी विषय पर जानकारी एकत्रित करनी हो, फ़िल्म की टिकट बुक करनी हो चाहे किसी बीमारी के इलाज के बारे में जिज्ञासा हो, कम्प्यूटर पर हर तरह के समाधान उपलब्ध हैं। इस तरह से कंप्यूटर ने जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।
निःसंदेह कंप्यूटर पर बढ़ती निर्भरता एक खतरा भी बन सकती है, परंतु हर तकनीक के सकारात्मक प्रभावों के साथ-साथ कुछ नकारात्मक पहलू भी होते हैं। यदि कंप्यूटर और इससे जुड़ी अन्य तकनीकों का इस्तेमाल बुध्दिमत्ता से किया जाए तो यह एक वरदान है अन्यथा दुरुपयोग की स्थिति में तो यह एक अभिशाप ही साबित होगा।