Hindi, asked by merculinnadar, 6 months ago

computer yug mein ghatthe pustakon ka mhattva.par apne vichaar vyakt kijiye

Answers

Answered by choudharybhavana1209
1

Answer:

जागरण संवाददाता, शिमला : हमारे जीवन में पुस्तकों का बहुत महत्व है, पुस्तकें ज्ञान का भंडार हैं। वे हमारी सब से अच्छी मित्र हैं। इंसान दुनिया में आते और जाते रहते हैं, लेकिन उनका कार्य, विचार, ज्ञान, संस्कृति पुस्तकों में हमेशा के लिए रहती है। यही कारण है कि पुस्तकों का महत्व कभी कम नहीं हुआ है। हां यह जरूर है कि कंप्यूटर के युग में जहा हर कार्य इंटरनेट से सुलभ है। गूगल की मदद से आज कोई भी पुस्तक इंटरनेट पर पढ़ी जा सकती है, लेकिन वास्तविक रूप से पुस्तकों का क्रेज आज भी बरकरार है। यह बात जरूर है कि नई पीढ़ी इससे थोड़ी दूरी बना रही है। साहित्यकारों को साहित्य सृजन के साथ नई पीढ़ी को भी जोड़े रखना होगा, जो पुस्तकों को समझ लें, उनका जीवन संवर जाता है, इसलिए आधुनिक तकनीक के साथ हर वर्ग को पुस्तकें पढ़नी चाहिए। यह कहना है राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के प्रदर्शनी प्रभारी रविंद्र कुमार का। पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश।

HOPE IT HELP YOU!

Similar questions