concept map on ch maati waali kritika class 9
Answers
Answered by
1
Answer:
इस कहानी के लेखक विद्यासागर नौटियाल जी हैं। टिहरी बाँध बनने के बाद जब पूरा शहर पानी में डूब गया , तब सरकार द्वारा वहां के लोगों को दूसरी जगहों में विस्थापित किया गया था । यह कहानी उन्ही विस्थापितों के दर्द को बयां करती हैं।
यह कहानी एक ऐसी गरीब और बुजुर्ग महिला की है जिसके पास न जमीन हैं और न ही पक्का मकान। यह बुजुर्ग महिला टिहरी शहर (पुराना टिहरी शहर , गढ़वाल , उत्तराखंड ) के एक मोहल्ले में घर-घर जाकर लाल मिट्टी देने का काम करती थी। और वही उसकी रोजी रोटी का मुख्य साधन था। लोग उसे “माटी वाली” के नाम से जानते थे।
Similar questions