Hindi, asked by shaika8570, 1 year ago

Conclusion of internet project in hindi

Answers

Answered by AkashMandal
60
इंटरनेट
----------------------------------------------------

आज दुनिया आपकी मुट्ठी में है । बस क्लिक कीजिए और सब कुछ आपकी आँखों के सामने हाजिर है। विज्ञान का एक अद्भुत अविष्कार है ― कंप्यूटर उसमे भी इंटरनेट सुविधा तो सोने पर सुहागा है। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जो दुनिया के सभी लोगो को जोड़ने का काम कर रहा है।


इंटरनेट सुविघा ने ज्ञान के क्षेत्र मे अदभुत कांति ला दी है। अतीत को जानिए या भविष्य में झांकिए , दुनिया के किसी भी कोने से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह यहाँ उपलब्ध है। इंटरनेट के द्वारा हम अब वीडियो कानफेंसिंग भी कर सकते है।

मनोरंजन और ज्ञान विस्तार का इसमें अच्छा साधन और क्या हो सकता है, पर इसका दुरूप्योग भी किया जाता है। गुप्त जानकारियों को हासिल करना, घमकियां देना आदि इसके दुष्परिणाम ही तो है।

आज इंटरनेट घर- घर की जरूरत बन गया है। यदि इसका प्रयोग नियंत्रित हो और समझदारी से किया जाए तो इसके लाभ हमे निश्चय ही मिलेगा।

hopes it helps !!!

--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
BEST OF LUCK ;-)

#akashmandal.
Similar questions