Hindi, asked by yathiraj3737, 4 months ago

congratulating your friend on winning a drawing competition letter in hindi​

Answers

Answered by itztalentedprincess
7

इंद्रपुरी रोड, दिल्ली

दिनांक- 4 फरवरी

प्रेम

प्रिय मित्र

मैं आशा करती हूं तुम और तुम्हारा परिवार कुशल मंगल I मैं और मेरा परिवार भी कुशल मंगल है I मुझे अंकल आंटी का पत्र प्राप्त हुआ और मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें चित्र मुकाबला जीत गई हो I और मैं यही चाहूंगी कि तुम हर चीज में हमेशा विजय प्राप्त करो और तुम्हें ढेर सारी बधाइयां मेरी तरफ से विजय होने के लिए मुझे पता है तुम बड़े होकर अपने माता पिता का सपना पूरा करोगी विजय प्राप्त कर के कुछ अच्छे कार्य करोगी I मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारे माता-पिता का सपना जरूर पूरा हो और मुझे तुम पर पूरा विश्वास है कि तुम अपने माता पिता का सपना पूरा करोगी और हर चीज में ऐसे ही विजय प्राप्त करो जी एक बार फिर से मेरे तरफ से बहुत सारी बधाइयां I

तुम्हारी प्रिय मित्र

@itztalentedprincess

धन्यवाद

______________________________________

अन्य प्रश्न:-

https://brainly.in/question/36791706

Similar questions