Conservation between two friend about the benefits of yoga in hindi
Answers
Answer:
देव- अरे कुलदीप बहुत दिनों बाद दिखे। कहां जा रहे हो?
कुलदीप- मित्र इन वेकेशन की छुट्टियों में मैंने अपने पिताजी के कहने पर योगा क्लासेस जॉइन किया है। तो मैं कहीं जा रहा हूं।
देव- यह सुनकर अच्छा लगा।
कुलदीप- मेरे पिताजी कहते हैं कि स्वास्थ्य करने से शरीर अच्छा रहता है।
देव- सही कहा। परंतु आजकल कोई भी अपने शरीर के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखता।
कुलदीप- हां इसीलिए मेरे पिताजी ने मुझे योगा करने के लिए कहा है।
देव- मित्र योगा करने से होता क्या है और इसके क्या लाभ है?
कुलदीप- तुम सुनकर हैरान रह जाओगे परंतु योगा करने से कोई भी बीमारी ठीक की हो सकती है। परंतु फिर भी इस भीड़ वाले वातावरण में लोगों का योग करना दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है।
देव- बात तो सही है मित्र।
कुलदीप- योग किसी भी कठिन समय में लोगों के दबाव को कम करने में भी बहुत लाभदायक होता है। और योगा करने से शरीर में रक्त का संचालन भी सही से होता है।
देव- यह जानकारी देने के लिए तुम्हारा आभार मित्र, मैं सोच रहा हूं मैं भी तुम्हारे साथ कल से योग करने चलूं।
कुलदीप- क्यों नहीं मित्र। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि तुम भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हो। कल से हम दोनों साथ योग करने चलेंगे।
देव- चलो अलविदा मित्र, कल मिलते हैं।
कुलदीप- अलविदा।