Hindi, asked by zakiahmedkhan63, 1 year ago

Conservation between two friends talking about girls education in Hindi language

Answers

Answered by TheLifeRacer
19
नमस्कार दोस्त।

आपका उत्तर यहाँ है।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
दो दोस्त आपस में बाते करते हुवे।राजू और रेहान
------------------------------------------------------^

★राजू----यार रेहान जानते हो लड़कियों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। यार लडकिया पढेगी तो देश पड़ेगा और बढ़ेगा।

◆रेहान--- हाँ यार तू तो सही बातकहते हो यार एक लड़की पढ़ती है।तो पूरा परिवार पढ़ जाता।

★राजू--हाँ यार तुम जानते हो की लड़कियां सबसे मेहनती है जो घर में बचो को गुण व्यवहार देती है,अगर वह पड़ेगी तो जरूर ही घर में शिक्षा का भी संचार होगा।

◆रेहान--तुम एकदम सही बात कहते हो ,भाई मै तुम्हारे बातो से सहमत हु ,मै भी चाहता हूं।यार सच्ची लड़कियों मे शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, यार मेरी अगर सरकार होती तो मै लड़कियों की शिक्षा अनिवार्य कर देता।

★राजू --हाहाहाहा ,यार हमारी सरकर भी इसके लिए अनवरत प्रयाश कर रही है,तभी तो कई योजनाओं को संचालित की है,जैसे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।उज्वला योजना इत्यादि।

◆रेहान -- हाँ ,यार लेकिन मैं कुछ और ज्यादा करता ,जो देश के लिए हितकारी होता और मेरा देश विकशित रास्ट्र की श्रेणी में आ जाता, और हम सभी देशों के साथ कंहा से कान्हा मिलकर चलते।

★राजू -- यार तुम्हारे सोच को सलाम यार तुम बहुत यार देश के लिए फिक्रमंद हो,यार अगर हमारा बस चले तो , समाज की दो पहिया लड़के और लड़कियां को सभी क्षेत्र में लड़कों के बराबर ला दे।किसी भी प्रकार की समाज में लिंग भेदवाव नहीं होता।समाज की पहिया धीरे धीरे अपने पथ पर मंगलमय यात्रा करती ।।

◆रेहान -- मै भी ऐसा ही आशा करता हु, यार देश को नारी शक्ति की बहुत जरुरत है। हमारे देश प्राचीन काल से ही नारियो की पूजा होती आ रही है, और प्राचीन काल में भी नारियो ने ही संसार का उद्धार किया था,और आज भी उसकी आवस्यकता है।

★राजू--हां यार तुम सही हो, लेकिन आज के वर्ग को कौन समझाये जो नर और नारी में भेदभाव करती है ,जो समाज को खोखला करने की प्रयाश कर रही है,,

◆रेहान-- यार सुनो हमे सबसे पहले खुद मुहीम चलानी होगी ,तब ही समाज के लोग जब हमारे मुहीम को सफल होते देखेंगे तो हमारा साथ देंगे।

★राजू--तो ठीक है ,यार मै अपनी बहन को शिक्षा देकर ,और एक पुलिस ऑफिसर बना कर दिखूंगा,और समाज रूपी इस रुडीवादी को ख़त्म करूँगा।

◆रेहान--यार ,बहुत अछे हमे ही आगे आना होगा। और लड़कियों को संसार में सबसे आगे लेकर उनका सही स्थान दिलान होगा।

★राजू--हाँ यार सबसे पहले युवा वर्ग को ही आगे आना होगा ,जो बेटियो को सही अधिकार दिलाकर,और रूढ़िवादी को खत्म करना होगा,

●बेटी पढाओ, बेटी बचाओ,

●बेटी पढ़ेगी परिवार पढ़ेगा,और परिवार पढ़ेगा तो समाज पढ़ेगा।

आशा करता हु मदद करेगा।☺☺11

राजकुमार☺☺☺11

RehanAhmadXLX: what a great a dailouge
RehanAhmadXLX: thanks for including me
Answered by diasati18Disha
1
किसी भी देश को पूर्ण रूप से विकसित होने के लिए वहां की महिलाओं का शिक्षित होना जरुरी है। यह एक तरह से उस दवाई की भांति है जो मरीज़ को ठीक होने में मदद करती है और उसे फिर से सेहतमंद बनने में मदद करती है। महिला शिक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है भारत को आर्थिक रूप से तथा सामाजिक रूप से विकसित बनाने में। शिक्षित महिला उस तरह का औज़ार है जो भारतीय समाज पर और अपने परिवार पर अपने हुनर तथा ज्ञान से सकारात्मक प्रभाव डालती है। देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के पीछे शिक्षित महिला का अमूल्य योगदान होता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि अनपढ़ महिला का जल्द ही विवाह कर दिया जाता है और वे जल्दी ही बच्चों को जन्म दे देती है। शिक्षित महिला ऐसा कदम सोच समझ कर उठा सकती है जिससे देश की बढती हुई जनसँख्या पर भी रोकथाम लगायी जा सकती है।
This is essay on girls education .
Isme se kuch points lekar try kro use conversation me change krne ja.

diasati18Disha: If it will help you then please mark it as brainliest answer.
Similar questions