❇️ CONTENT QUALITY ❇️
❇️ ANSWER EXPECTED FROM BRAINLY STARS, BENEFACTORS, NINJAS etc.
Write an essay on बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.
❇️ SPAMMERS PLEASE STAY AWAY ❇️
Attachments:
Answers
Answered by
19
Hey Mate :
~~~~~~~~
This question was once was answered by me.
Here is your answer :
__________________________
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार से शुरू किया गया एक अभियान है। इस अभियान को हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने शुरू किये हैं । इस अभियान हर एक लड़की को पढ़ाने की उद्देश्य में शुरू किया गया है। हम आज कल देख रहे है कि कई लड़कियां पाठशाल जा रहे है।
सब के माता पिता इस अभियान से बेटी को पड़ाने भेज रहे है। इस अभियान कई करोड लोगों को पड़ा रहा है। सब माता पिता ये समजना की बेटी की पढ़ाई बहुत जरूरी है। आज की बेटी कल की नागरिक है। वह सब कुछ हासिल कर सकती है। इस अभियान पढ़ाई के लिए ही नहीं ये सब कुछ कर सकती है जैसे लड़की को बचाने के लिए बी उयोग होगा है।
हमारे देश में यह बर्षो से चला आ रहा है की लोग अपनी बेटियों को जन्म लेते है ही मार देते थे| पर अब तकनिकी सुविधाओ के आड़ में कुछ लोग अपनी बेटियों की भ्रूण हत्या कर देते है जब की वे जानते है की भ्रूण हत्या करना गुनाह है|
आये दिन हमारे देश में बेटियों की भ्रूण हत्याए की जाती है| इसकी वजह से बेटियों की संख्या कम हो रही है| इस योजाना और कायदों के रहेते भी कुछ लोगो की मानसिकता तो बदली नही जा सकती है पर इससे इतना फर्क पड़ेगा की लोग कायदे के दर से ही बेटियों की भ्रूण हत्या नहीं करेगे|
अमारी सर्कार यह सब कुछ रोकना चाहिए । जब ही हमारा देश आगे बढ़ेगा ।
आशा करता हूं कि यह तुम्हे उपयोग होगा !
~~~~~~~~
This question was once was answered by me.
Here is your answer :
__________________________
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार से शुरू किया गया एक अभियान है। इस अभियान को हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने शुरू किये हैं । इस अभियान हर एक लड़की को पढ़ाने की उद्देश्य में शुरू किया गया है। हम आज कल देख रहे है कि कई लड़कियां पाठशाल जा रहे है।
सब के माता पिता इस अभियान से बेटी को पड़ाने भेज रहे है। इस अभियान कई करोड लोगों को पड़ा रहा है। सब माता पिता ये समजना की बेटी की पढ़ाई बहुत जरूरी है। आज की बेटी कल की नागरिक है। वह सब कुछ हासिल कर सकती है। इस अभियान पढ़ाई के लिए ही नहीं ये सब कुछ कर सकती है जैसे लड़की को बचाने के लिए बी उयोग होगा है।
हमारे देश में यह बर्षो से चला आ रहा है की लोग अपनी बेटियों को जन्म लेते है ही मार देते थे| पर अब तकनिकी सुविधाओ के आड़ में कुछ लोग अपनी बेटियों की भ्रूण हत्या कर देते है जब की वे जानते है की भ्रूण हत्या करना गुनाह है|
आये दिन हमारे देश में बेटियों की भ्रूण हत्याए की जाती है| इसकी वजह से बेटियों की संख्या कम हो रही है| इस योजाना और कायदों के रहेते भी कुछ लोगो की मानसिकता तो बदली नही जा सकती है पर इससे इतना फर्क पड़ेगा की लोग कायदे के दर से ही बेटियों की भ्रूण हत्या नहीं करेगे|
अमारी सर्कार यह सब कुछ रोकना चाहिए । जब ही हमारा देश आगे बढ़ेगा ।
आशा करता हूं कि यह तुम्हे उपयोग होगा !
Anonymous:
thanks for your response ^_^
Similar questions